रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ उनके करियर की एकमात्र कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म थी। जो भले ही सुपरहिट रही, लेकिन इसकी जमकर आलोचना हुई। खुद बॉलीवुड के लोगों ने फिल्म को खराब बताया और इसमें रणबीर के किरदार की भी निंदा की। अब तापसी पन्नू ने भी इसपर टिप्पणी की है, लेकिन इसे गलत नहीं कहा। उनका कहना है कि अगर उन्हें ऐसी मूवी ऑफर होती तो इसके लिए हां कह देतीं।

इंडियन एक्सप्रेस के शो एक्सप्रेसो में तापसी पन्नू ने इसके बारे में बात की और कहा कि वह इस फिल्म के लिए ऑन पेपर हां कर देतीं। ‘एनिमल’ के बारे में बात करते हुए कहा, “अगर मैं एनिमल की स्क्रिप्ट पढ़ती, मैं भी रणबीर कपूर जितना ही एक्साइटेड होती।”

तापसी ने आगे कहा, “लेकिन, अंतर यह है… जब आप कोई स्क्रिप्ट पढ़ते हैं और जब आप जो देखते हैं, वो डायरेक्टर के माध्यम से देखते हैं। जब मैं स्क्रिप्ट पढ़ रही हूं, मुझे नहीं पता कि वह किस शॉट पर लो एंगल और हाई बीजीएम लगा रहे हैं… मैं इसे स्क्रिप्ट के जरिए ये से नहीं देख सकती।”

तापसी ने आगे कहा, “यह केवल निर्देशक ही है जो शॉट-टेकिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन के साथ कंम्युनिकेट कर सकता है। आप एक सीन और शॉट की कल्पना करते हैं। ये सब शॉट पर निर्भर करता है, कागज पर नहीं।” तापसी ने आजकर जो भी किरदार निभाए हैं, उन्हें लेकर भी बात की।

‘थप्पड़’ और ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं तापसी ने यह भी बताया कि अभिनेताओं के लिए अपने दर्शकों के प्रति नैतिक जिम्मेदारी निभाना कितना जरूरी है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि नैतिक जिम्मेदारी लेना सही है या गलत।” तापसी ने कहा कि बाहर की फिल्मों में ये सब चलता है, लेकिन भारत में संस्कृति की बात है कि हमें (खलनायक) का पतन और नायक का सभी को बचाने वाला किरदार पसंद है।