बेहद बोल्ड और खूबसूरत तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं औऱ ट्रोल्स को अकसर अपने करारे जवाब से चुप कराती रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। तापसी पन्नू को बेवजह एक ट्रोल ने फालतू हिरोइन कह कर कमेंट किया। जिस वजह से तापसी ने भी रिएक्ट किया। तापसी को इंस्टाग्राम पर कई सारे ऐसे पर्सनल मैसेज आए जिसमें उन्हें अश्लील बातें लिखीं गईं। ऐसे में तापसी पन्नू ने इन सभी मैसेज के स्क्रीन शॉट निकाल कर पोस्ट कर दिए।
यूजर ने इंस्टाग्राम में एक्ट्रेस को फालतू हिरोइन कह कर पुकारा औऱ घटिया बातें लिखीं। ऐसे में तापसी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में इसे पोस्ट कर डाला और साथ में जवाब देते हुए लिखा- ‘असल में क्या उठा-उठा के? क्योंकि उठाया तो है मैंने- स्टैंडर्ड बट आपको शायद नहीं समझ आएगा।’
एक्ट्रेस ने एक और इंस्टा स्टोरी शेयर की जिसमें एक अन्य यूजर ने घटिया कमेंट किया था। उस पर भी एक्ट्रेस ने रिएक्ट करते हुए लिखा- ‘ओह हो… बहुत दृढ़ किस्म के हैं आप तो। 4 से 5 बार औऱ लिखो प्लीज तो शायद मैं मान जाऊं।’ तापसी पन्नू अपने बेबाकपन के लिए फैंस के बीच मशहूर हैं। उनके चाहने वाले उनकी इस अदा पर फिदा रहते हैं। तापसी का ये जवाबदेही वाला अंदाज ट्विटर पर भी काफी मशहूर है।
तापसी जल्द ही दो और नए प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं। अपकमिंग फिल्म रश्मि रॉकेट का पहला शेड्यूल एक्ट्रेस पूरा कर चुकी हैं। कुछ वक्त पहले तापसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस फिल्म के सेट से तस्वीर शेयर की थी। एक्ट्रेस ने फैंस को बताया था कि इस फिल्म का शेड्यूल रैप हो चुका है। कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था- द बूट कैंप, लाइक शेड्यूल 1 गेट डन। अब लोला फैमिली की बारी।’