बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक प्राइवेट पर्सन हैं और अपनी लाइफ को लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। उन्होंने अपनी शादी को भी काफी प्राइवेट रखा और इसकी तस्वीरें भी काफी समय बाद सबके सामने आई। वह मीडिया से दूर रहना पसंद करती हैं, इसके कारण कई बार उन्हें पैपराजी के साथ रूड होते भी देखा गया है। अब उन्होंने इसके पीछे का कारण बताया है।

तापसी पन्नू को पैपराजी के साथ उनके बर्ताव को लेकर काफी ट्रोल किया जाता है, लेकिन इससे उन्हें खासा फर्क नहीं पड़ता और ये बात खुद एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताई है। अभिनेत्री ने चुप्पी तोड़ी है और अपना पक्ष साफ करती नजर आई हैं। तापसी ने ऑनलाइन ट्रोलिंग पर कहा कि उन्होंने ऐसी लाइफ चुनी है, जिसके लिए उन्हें ट्रोल होना ही पड़ेगा, लेकिन ये बात उन्हें जरा देर से समझ आई। उन्होंने कहा कि लोग ट्रोलिंग में अपना समय बर्बाद कर रहे हैं।

तापसी ने कहा कि ट्रोल्स चाहे जितना ट्रोल कर लें, लेकिन उनका करियर खत्म नहीं कर सकते। तापसी ने कहा, “नहीं वो मेरा करियर खत्म नहीं कर सकते, वरना आज मैं यहां नहीं होत।” पैपराजी के साथ उनकी नोकझोंक को लेकर तापसी ने कहा कि वो एक पब्लिक फिगर हैं लेकिन पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं। एक्ट्रेस ने कहा, “मेरे पास इसका बहुत सही तर्क है कि मैं पब्लिक पर्सन हूं, पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं। दोनों के बीच बहुत बड़ा अंतर है।”

तापसी ने अपने अधिकार की बात करते हुए कहा कि फोटोग्राफर अपनी हद पार करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई उनपर चिल्लाएगा तो वो इसे बर्दाश्त नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि अगर आप मुझ पर कूदते हैं, झपटते हैं या फिजिकली मेरे बहुत नजदीक आते हैं तो ये बर्दाश्त नहीं होगा।

बता दें कि तापसी को पैपराजी के साथ अकसर रूड होते देखा गया है। अन्य अभिनेत्रियों की तरह तापसी पैपराजी के साथ फ्रेंडली नहीं रहतीं। जब भी पैपराजी की भीड़ उनके करीब गई, तब-तब तापसी का रिएक्शन सामने आया है और उन्हें रूड होने का टैग भी मिला। इन सब को लेकर अब तापसी ने अपना पक्ष रखा है।