Tapsee Pannu, Renuka Shahane: तापसी पन्नू और रेणुका शहाणे ने एक के बाद एक सोशल मीडिया पर सामने आकर अपने बिजली बिल को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। एक्ट्रेस ने बढ़े हुए बिजली बिल की कॉपी भी ट्वीट की थीं। ऐसे में दोनों एक्ट्रेस अडानी इलेक्ट्रिसिटी पर काफी नाराज हुई थीं। इसके बाद अब अडानी इलेक्ट्रिसिटी की तरफ से स्टेटमेंट जारी किया गया है।
एईएमएल स्पोक्सपर्सन के मुताबिक- “हमने एक बार फिर से मीटर रीडिंग को शुरू किया है। ये रीडिंग मार्च के महीने से रुकी हुई थीं। क्योंकि इस बीच COVID-19 का प्रकोप फैल गया था। पिछले तीन महीनों – दिसंबर, जनवरी और फरवरी जो ठंड के महीने थे, के बिल औसत आधार पर तैयार किए गए थे और ये काफी कम थे। गर्मी के कारण अप्रैल, मई और जून में इसकी अपेक्षा खपत और उपयोगिता (लॉकडाउन /वर्क फ्रॉम होम के कारण) ज़्यादा रही है। अब ग्राहकों को उचित टैरिफ स्लैब लाभ के साथ उनके वास्तविक खपत के आधार पर बिल मिलना शुरु हो जाएँगे। एमईआरसी के दिशानिर्देशों के अनुसार पिछली अवधि के लिए बिल की राशि का हिसाब किया जाएगा।”
बता दें कि रेणुका शहाणे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बिजली बिल की कॉपी को शेयर किया था। शिकायत करते हुए उन्होंने अडानी इलेक्ट्रिसिटी पर काफी नाराजगी जाहिर की थी।
रेणुका ने बताया था कि मई में जो बिजली का बिल 5510 रुपए आया था उसे जून में बढ़ाकर 18080 रुपए कर दिया गया। उन्होंने अडानी इलेक्ट्रिसिटी को टैग करते हुए लिखा था, ‘मेरा बिजली का बिल मई 8 को 5510 रुपये आया, वहीं जून में मेरा बिल 29,700 रुपये आया। उस बिल में आपने मई और जून दोनों का जोड़ दिया। लेकिन आपने उस बिल में मेरा मई का बिल 18080 रुपये दिखाया है। मेरा बिल 5510 रुपये 18080 रुपये कैसे हो गया?’
वहीं तापसी पन्नू ने भी ट्वीट किया था। एक्ट्रेस ने लिखा था-“लॉकडाउन को तीन महीने हो गए और मैं यही सोच रही हूं कि मैंने अपार्टमेंट में पिछले महीने ऐसा कौन-सा उपकरण इस्तेमाल करना शुरू किया है या लाई हूं जिससे मेरा बिजली बिल इतना बढ़कर आया है।”

