T20 world Cup 2020: टी10 क्रिकेट लीग में सनी लियोनी की एंट्री होने के बाद करीना कपूर को भी क्रिकेट से जुड़ने का एक अहम मौका मिला है। उन्हें क्रिकेट में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है, जिसके लिए वह काफी एक्साइटेड हैं। दरअसल, बेबो को 2020 में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफीज को मेलबर्न में लॉन्च करने का मौका मिला है। महिला और पुरुषों का टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में अगले साल खेला जाना है, जिसकी तैयारियों जोरों से चल रही हैं। टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफीज को लॉन्च करने का मौका पाकर करीना ने कहा कि वह खुद को काफी सम्मानित महसूस कर रही हैं। करीना का कहना है कि वह टी20 वर्ल्ड कप की महिला क्रिकेटर्स को खूब प्रमोट कर उनका हौंसला बढ़ाएंगी।
बता दें करीना का वैसे तो क्रिकेट से कोई खास नाता नहीं है लेकिन उन्हें यह मौका मंसूर अली खान की बहू होने के चलते मिला है। जैसा कि आप जानते ही हैं कि करीना कपूर के पति सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान अपने दौर के शानदार खिलाड़ी और कप्तान थे। करीना ने अपने मंसूर अली खान को याद करते हुए कहा कि, मेरे ससुर जी एक जाने-माने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स में एक थे और यह मेरे लिए बेहद की सम्मान की बात है कि मुझे टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफीज को लॉन्च करना का अवसर मिला है।
ऑस्ट्रेलिया में महिला टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 21 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा जबकि पुरुषों का मुकाबला 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा। यहां बात अगर करीना के वर्क फ्रंट को लेकर करें तो इन दिनों करीना अपनी अपकमिंग फिल्म Good News में बिजी हैं। जानकारी है कि बेबो की यह फिल्म 27 दिसंबर 2019 को रिलीज हो जाएगी। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगी।