बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके सुर्खियों में रहने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने ट्वीट के माध्यम से लगभग लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं।
केआरके फिल्मों का रिव्यू भी करते हैं। इसके अलावा वह आए दिन बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधते रहते हैं। कमाल खान प्रधानमंत्री से लेकर लगभग सेलेब्स पर अपनी राय देते नजर आते हैं। वहीं अब केआरके ने जसप्रीत बुमराह को टी-20 का कप्तान चुने जाने पर आपत्ति जताई है।
दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आनी बीसीसीआई ने सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। भारत का कप्तान जसप्रीत बुमराह को बनाया गया है। आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की यह सीरीज 18 से 23 अगस्त तक खेली जाएगी। जसप्रीत बुमराह पहली बार भारतीय टी20 टीम की कप्तानी करेंगे।
बुमराह के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ को उप-कप्तान बनाया गया है। वहीं तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद जैसे युवा खिलाड़ियों को भी इस टीम में मौका मिला है।
केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा
कमाल राशिद खान ने बीसीसीआई के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि बुमराह कैप्टन? मतलब क्या मजाक चल रहा है यार!अजित अगरकर टल्ली होकर फैसला लेता है क्या? कमाल राशिद खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। केआरके के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
कमाल राशिद खान के ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ये लोग सिर्फ कैप्टन कैप्टन खेल रहे हैं। बुमराह ने कभी किसी टीम की कप्तानी नहीं की, उनकी जगह संजू सैमसन को कप्तान होना चाहिए था क्योंकि वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के भी कप्तान हैं। विशाल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये क्या मजाक है बंदा दो साल से घर पर था, अब सीधा कप्तान।’ एक यूजर ने लिखा कि इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि भारत आयरलैंड से हारेगी। बता दें कि बुमराह का पीठ की चोट के लिए न्यूजीलैंड में ऑपरेशन किया गया था और वह पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन पर थे।
