हमारे देश में हिंदू धर्म में माना जाता है कि जब किसी इंसान की मृत्यु हो जाती है तो उसकी आत्मा की शांति और उसे मुक्ति दिलाने के लिए मरने वाले का श्राद्ध किया जाता है। मगर क्या आपने सुना है कि किसी अंग्रेज ने ऐसा किया हो। जी हां! ऐसा हुआ है, हॉलीवुड एक्टर सिल्वेस्टर स्टैलोन ने हरिद्वार में आकर अपने बेटे का श्राद्ध किया था। ऐसा उन्होंने क्यों किया था, ये हम आपको बताने जा रहे हैं।
Entertainment News LIVE Updates
हॉलीवुड के एक्शन हीरो सिलवेस्टर स्टैलोन के बेटे सेज की साल 2012 में मृत्यु हो गई थी। उनके 36 साल के बेटे का शव लॉस एंजिल्स स्थित अपार्टमेंट में पड़ा मिला था। शुरुआत में कहा जा रहा था कि ड्रग्स के ओवरडोज के कारण उसकी मृत्यु हुई, लेकिन बाद में बताया गया कि उसे दिल का दौरा पड़ा था। एक्टर और उनका परिवार बेटे को खोने के गम से टूट गया था, मगर तीन साल तक एक्टर के साथ कुछ ऐसा हो रहा था जिससे वो काफी परेशान हो गए थे।
दिख रही थी बेटे की आत्मा
एक्टर को अपने बेटे की आत्मा दिखाई देने लगी थी। इसके बाद सिलवेस्टर स्टैलोन ने भारतीय वैदिक विद्वान मिश्रापुरी से संपर्क किया और उन्होंने एक्टर को हरिद्वार जाकर बेटे का श्राद्ध करने को कहा। क्योंकि वो एक बड़ा नाम हैं और ऐसे भारत जाकर श्राद्ध करना उनके लिए ये संभव नहीं था तो उन्होंने अपने भाई माइकल स्टेलोन और परिवार के अन्य सदस्यों को भारत के तीर्थ स्थल हरिद्वार में बेटे का श्राद्ध करने भेजा।
‘रॉकी और रेम्बो’ एक्टर सिल्वेस्टर स्टैलोन के पांच बच्चे थे। उन्होंने पहली शादी एक्ट्रेस साशा जैक से की थी, जिनसे उनके दो बच्चे थे सेज और सर्जियोह। इसके बाद उन्होंने पूर्व मॉडल जेनिफर फ्लाविन से शादी की, जिनसे उनकी बेटियां सोफिया, सिस्टिन और स्कारलेट हुईं।
स्टैलोन और जैक के बेटे सेज का जन्म 5 मई 1976 को लॉस एंजिल्स में हुआ था। वो अपने जीवन में पिता के नक्शेकदम पर चलते थे और उन्होंने ही ‘रॉकी वी’ में रॉकी के बेटे की भूमिका भी निभाई। सेज को फिल्म मेकिंग का शौक था और उन्होंने इसकी पढ़ाई भी की थी। उन्होंने अपने पिता के साथ-साथ कई महान एक्टर्स के साथ काम किया था।
मनोरंजन जगत से जुड़े ऐसे कई किस्से आपको जनसत्ता.कॉम पर मिल जाएंगे। ऐसे ही राजेश खन्ना की हीरोइन की मर्डर मिस्ट्री के बारे में पढ़ें के लिए यहां क्लिक करें…