चिरंजीवी साउथ फिल्म के बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। वह जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। हाल ही में चिरंजीवी की फिल्म ‘सेरा नरसिम्हा रेड्डी’ का टीजर रिलीज हुआ है। इस फिल्म के टीजर से लोग इस बात का साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म एक बड़े बजट की होने वाली है। ‘सेरा नरसिम्हा रेड्डी’ क्रांतिकारी उयालवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित है, जो ब्रिटिश राज के खिलाफ पहली विद्रोही ताकत थे। चिरंजीवी ने ‘सेरा नरसिम्हा रेड्डी’ रेड्डी में ‘वन मैन आर्मी’ के रूप में काम किया है।

चिरंजीवी अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘बाहुबली’ जैसी फिल्म के साथ अपनी 151वीं फिल्म पूरी करेंगे। बता दें कि इस फिल्म की एक खास बात यह है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन भी नज़र आने वाले हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन ने कहा कि चिरंजीवी के साथ फिल्म में काम करना उनके लिए एक सम्मान और सौभाग्य की बात है। अमिताभ बच्चन फिल्म में चिरंजीवी के मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे। नरसिम्हा रेड्डी के स्वतंत्रता संग्राम के पीछे अमिताभ बच्चन का चरित्र मार्गदर्शक बल और गुरु होगा।

फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म में तमन्ना एक महत्वाकांक्षी तेलुगू परियोजना में महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगी। बता दें कि यह फिल्म कई भाषा में रिलीज होने वाली है जैसे- तेलुगू, हिंदी और तमिल। सुत्रो के मुताबित फिल्म 2019 में ही रिलीज होने वाली, लेकिन रिलीज डेट की खबर अब तक पुष्टि नहीं हुई है।

एक्ट्रेस नयनतारा ने फिल्म में चिरंजीवी की पत्नी की भूमिका निभाई है। नयनतारा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन में निस्वार्थता और शुद्ध प्यार का प्रतीक हैं।

(और Entertainment News पढ़ें)