उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आए दिन ऐसे बयान दे रहे हैं जिससे काफी विवाद हो रहा है। रविवार को उन्होंने एक बार फिर से विवादित बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि कोविड -19 के दौरान मुफ्त राशन पाने के लिए दो की जगह ज्यादा बच्चे पैदा करते तो उन्हें ज्यादा राशन मिलता। इससे पहले तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अमेरिका ने भारत को 200 सालों तक गुलाम बनाकर रखा। तीरथ सिंह रावत की सबसे ज्यादा फजीहत तब हुई जब उन्होंने कहा कि महिलाएं आजकल फटी जींस पहन रही हैं, ऐसी महिलाएं अपने बच्चों को कैसा संस्कार देंगी। उनके इन्हीं विवादित बयानों पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक टिप्प्णी की है, जिस पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

स्वाति मालीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से तीरथ सिंह रावत के विवादित बयान का एक वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘कहां से पकड़ कर लाए हैं इन्हें? उत्तराखंड की जनता के मनोरंजन के लिए बनाया है क्या सीएम?’ उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं।

खान नाम के एक यूजर ने तीरथ सिंह रावत के कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने की खबर शेयर करते हुए व्यंगात्मक अंदाज में लिखा, ‘फिलहाल अगले आदेश तक जुबान पर रोक लगा दी गई है।’

 

संदीप सिंह राजदान नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘पूरी शाखा मंडली ही मनोरंजन के सम्पूर्ण साधन से लबरेज है। इनकी गुणवत्ता अभी तक के शाखाजीवियों में सबसे अव्वल दर्जे की है।’ अबोध नाम से एक यूजर लिखते हैं, ‘सही है, काम तो कुछ हो नहीं रहा, कम से कम मनोरंजन तो होना चाहिए।’

 

अंशु श्रीवास्तव नाम से एक यूजर लिखते हैं, ‘जितनी बार बोले, उतनी बार मजाक ही किए हैं। उन्हें पहले जाकर इतिहास की ट्यूशन लेनी चाहिए, वरना उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था का क्या होगा, आप खुद सोच सकती हैं।’ राजकुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ये भाई साहब तो कपिल शर्मा और भारती सिंह जैसे कॉमेडियन को भी पीछे छोड़ देंगे।’

 

स्वाति मालीवाल ने समाचार एजेंसी एएनआई का जो वीडियो शेयर किया है उसमें तीरथ सिंह रावत कहते दिख रहे हैं, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह कोई और होता तो भारत का न जाने क्या हाल होता। बेहाल हो जाते लेकिन उन्होंने हमको राहत देने का काम किया। देश की आबादी राहत महसूस करती है। जहां अमेरिका के हम 200 वर्ष गुलाम थे, पूरे विश्व के अंदर उसका राज था, कभी सूरज छिपता ही नहीं था, ये कहते थे। लेकिन आज के समय में (कोरोनावायरस महामारी) वो भी डोल गया।’