बुजुर्ग महिला पर टिप्पणी करने को लेकर कंगना बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं। अब दिलजीत दोसांझ औऱ हिमांशी खुराना के बाद DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने भी कंगना रनौत को खरी खोटी सुनाई है। कंगना पर गुस्सा जाहिर करते हुए स्वाति मालीवाल ने एक के बाद एक कई सारे ट्वीट्स की झड़ी लगाई। अपने ट्वीट्स में उन्होंने कंगना को लेकर कहा कि वह चंद फिल्में कर के अब ट्विटर पर गंद फैला रही हैं।

अपने ट्वीट पर स्वाति बोलीं- ‘चंद फ़िल्में करके दिन भर ट्विटर पर गंदगी फैलाके खुद को बब्बर शेरनी और झांसी की रानी समझने वाली @KanganaTeam, इस देश की असली शेरनी इस देश की मेहनतकश महिलाएं हैं, जो किसानी कर देश का पेट भरती हैं, सीमाओं पर देश की रक्षा करती हैं। Y security लेके हवाबाज़ी करने से कुछ नहीं होता !’

अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘खुद बंदूक़धारी Y security में चलती हो और खुद को शेरनी समझती हो? हिम्मत है तो एक दिन खेत में काम करके देखो, एक दिन आम लड़की की तरह बिना सुरक्षा के घूमो, एक दिन गरीब मज़दूर की तरह दिन भर बोझा ढोने के बाद घर का काम करके दिखाओ। खुद क्या हो जो दादी की उम्र की महिला को बिकाऊ बताती हो?’

स्वाति ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कंगना से पूछ ‘असल शेरनी देखनी है?’ –  कंगना के लिए स्वाति ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें एक मजबूत मजदूर महिला अपने छोटे से बच्चे को कमर पर बैठाए सिर पर भारी सामान रखे दिख रही है। स्वाति ने इसस तस्वीर को पोस्ट कर कैप्शन में कहा- ‘असली शेरनी देखनी है ना ? ऐसी दिखती है असली शेरनी, इस देश की करोड़ों महिलाएं शेरनियां हैं। गंदी भाषा में अभद्रता करके कोई शेरनी नहीं कहलाता।’

स्वाति के पोस्ट पर ढेर सारे रिएक्शन सामने आने लगे। ऐसे में एक यूजर ने जवाब में कहा- ‘इनको क्या पता मैडम जी दिनभर काम करने के बाद तो एक वक्त की रोटी इन्हें मिलती है। इस देश में कितने लोग ऐसे हैं जो भूखेपेट सो जाते हैं।’

एक यूजर ने लिखा- ‘सबसे बड़ी दुःख की बात यह है कि एक औरत देश की एक मां को भला बुरा कहती है! लोग इन जैसों का साथ देते हैं। हमारे देश में मां देवी सामान होती है, हम गर्व से हमारी धरती को मां कहते हैं। इस देश में सबसे ज्यादा अगर कोई सहता है तो वह मां है। बहुत दुःख होता है ऐसी गन्दी भाषा सुनकर।’  तो किसी ने कहा-‘अपने घमण्ड, अहंकार और Y श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त आरक्षण विरोधी स्वघोषित झांसी की रानी स्वयं को शेरनी समझ बैठी है ?’