बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर बेटी राव्या के जन्म के बाद से स्क्रीन पर एक्टिव नहीं थीं। मगर हाल ही में उन्होंने कलर्स के रियलिटी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ के साथ कैमरे पर वापसी की है। इस शो के जरिए लोगों को स्वरा का एक नया रूप देखने को मिला है। फैंस उनकी और पति फहाद की जोड़ी को भी खूब पसंद कर रहे हैं।

पब्लिक इमेज पर बोलीं स्वरा भास्कर

जनसत्ता से एक्सक्लूसिव बातचीत में स्वरा भास्कर ने अपनी पब्लिक इमेज और शो में दिख रहे नए अवतार पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा—

“ये मेरी बदकिस्मती है कि लोग ऐसा सोचते हैं कि मेरी सारी ज़िंदगी ट्विटर पर है और कुछ है ही नहीं। ये एक अच्छा मौका है कि लोग देखें कि मेरा एक निजी रूप भी है। एक मज़ेदार रूप भी है, जहाँ एक नॉर्मल कपल की तरह पति-पत्नी की नोंक-झोंक और मीठी तकरार भी है। ट्विटर विवादास्पद प्लेटफॉर्म है जहाँ हर इंटरैक्शन लड़ाई जैसा लगता है। लोगों को लगता है मैं सिर्फ़ लड़ती ही रहती हूँ, जबकि सच्चाई ये नहीं है। इस शो के ज़रिए लोगों को मेरा दूसरा नज़रिया भी देखने को मिल रहा है।”

भोजपुरी की धक-धक गर्ल नीलम गिरी के नए गाने ने मचाया बवाल, खेसारी लाल यादव संग खूब जमी ‘बिग बॉस 19’ कंटेस्टेंट की जोड़ी

पति फहाद की नई छवि पर बोलीं स्वरा

स्वरा ने बताया कि इस शो ने उन्हें अपने पति फहाद के बारे में भी नई बातें जानने का मौका दिया। उन्होंने कहा—

“मुझे नहीं पता था कि फहाद के अंदर इतना बड़ा रियलिटी स्टार छिपा हुआ है। मेरे लिए ये बिल्कुल नई और मज़ेदार डिस्कवरी है कि मेरे पति कैमरे पर इतने नेचुरल हैं और शो को इतने अच्छे से कर पा रहे हैं। फहाद के अंदर एक इज़ी चार्म और बेबाकी है, जो मुझे पहले भी दोस्ती के समय पसंद थी। अब मेरा मानना है कि ये दर्शकों को भी पसंद आएगी।”

‘न सच्चा प्यार हुआ न कुछ अधूरा रहा’, Bigg Boss 19 के ग्रैंड प्रीमियर पर सलमान खान ने पहली बार खोले राज, बोले- मुझे नहीं पता…

स्वरा-फहाद को मिलता है क्वालिटी टाइम का मौका

स्वरा ने आगे बताया कि शो ने उन्हें पति के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का भी मौका दिया है। उन्होंने कहा—

“पहले हमने साथ में सिर्फ़ इलेक्शन में काम किया था, जो बहुत टेंशन वाला माहौल था। अब ये माहौल बिल्कुल अलग और रिलैक्स्ड है। मज़ेदार काम है, जो हमें साथ में करने का मौका मिल रहा है। असलियत ये है कि हफ़्ते में हम दिनभर साथ ज़्यादा नहीं रहते। फहाद अपने काम में व्यस्त रहते हैं और मैं बच्ची के साथ घर पर होती हूँ। इस शो की शूटिंग से हमें एक दिन ऐसा मिल जाता है जब हम सिर्फ़ एक-दूसरे के साथ वक़्त बिता पाते हैं। चूँकि बच्ची को सेट पर नहीं लाते, तो अकेले समय मिलता है, जो बहुत अच्छा लगता है। बच्चा होने के बाद दंपत्ति को अक्सर अपने लिए वक़्त नहीं मिलता, सबकुछ बच्चे के इर्द-गिर्द ही हो जाता है।”

Bigg Boss 19 में प्रीमियर के दूसरे दिन हुआ नॉमिनेशन, 7 सदस्यों पर गिरी गाज, फरहाना भट्ट हुईं घर से बाहर

‘पति, पत्नी और पंगा’ शो के बारे में

कलर्स का शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी होस्ट कर रहे हैं। इसमें कई रियल-लाइफ सेलेब्रिटी कपल्स हिस्सा ले रहे हैं। स्वरा भास्कर–फहाद अहमद के अलावा हिना खान–रॉकी जायसवाल, गुरमीत चौधरी–देबिना बनर्जी, रुबीना दिलैक–अभिनव शुक्ला, गीता फोगाट–पवन, सुदेश लहरी–ममता लहरी और अविका गौर–मिलिंद भी शामिल हैं।