बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी फिल्मों और सीरीज के साथ-साथ बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। स्वरा भास्कर राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक के मुद्दे पर कमेंट करती हुई नजर आती हैं। जिसके चलते स्वरा भास्कर को कई बार ट्रोल भी होना पड़ता है। स्वरा भास्कर के कई विवादित बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं।

हाल ही में स्वरा भास्कर ने वेजिटेरियन लोगों पर तंज कसा था। जिसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच स्वरा भास्कर का कंगना रनौत को लेकर एक बयान सामने आया है, जिसमें वह बता रही हैं कि आखिर उनकी कंगना संग दोस्ती क्यों खत्म हो गई।

मालूम हो कि कंगना और स्वरा ने फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में साथ काम भी किया था। एक वक्त था जब दोनों अच्छी दोस्त हुआ करती थीं। हालांकि दोनों की विचारधारा अलग होने के कारण उनकी दोस्ती में दरार आ गई।

अच्छे रिश्ते बनाए रखना भी मुश्किल होता है

दरअसल स्वरा भास्कर ने हाल ही में कनेक्ट सिने को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि कंगना संग सोच में फर्क को लेकर उनका प्रोफेशनल वर्किंग रिलेशनशिप कैसे बदल गया? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि ‘दुर्भाग्य की बात यह है कि कभी-कभी लोगों से अच्छे रिश्ते बनाए रखना भी मुश्किल होता है। लेकिन ठीक है। लोग कहते हैं कि आप राजनीति के चलते अपने दोस्त खो रहे हो। लेकिन मैंने हाल ही में एक मीम देखा था जिसमें लिखा था कि आप राजनीति के चलते नहीं वैल्यू के चलते दोस्त खोते हैं। क्योंकि आपकी राजनीति आपकी नैतिकता और सिद्धांतों को दिखाती है। ये आपके नैतिकता वैल्यू सिस्टम को दिखाती है।’

मैं दिखावा नहीं कर सकती

एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि ‘अगर मैं किसी के वैल्यू सिस्टम की रिस्पेक्ट नहीं करती तो उसकी दोस्त कैसे बनी रह सकती हूं। दिखावा करने से अच्छा लोगों से दूर रहना होता है। अगर आप हत्या को सही ठहराएंगे और सेलिब्रेट करेंगे तो मैं आपके साथ दोस्ती नहीं रख सकती। बहुत ही सिंपल सी बात है।’