गाजा पर हुए हवाई हमलों में तमाम लोग मारे गए हैं, जिनमें कई बच्चें भी शामिल हैं। वहां की स्थिति दिल को दहला देने वाली है। भारत के लोग भी वहां के हालात देख चिंतित हैं और जल्द इसमें सुधार आए इसके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने चिंता जताई है। स्वरा ने अपनी बच्ची के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। जिसमें वह कह रही हैं कि उनकी बेटी को कभी इस तरह की चीजों का सामना न करना पड़े।

स्वरा ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह अपनी सोती हुई बेटी को गोद में लिए बैठी हैं और उसे निहार रही हैं। कैप्शन में स्वरा ने लिखा है, “किसी भी नई माँ को पता होगा कि कोई भी अपने नवजात शिशु को तृप्ति, शांति और खुशी की भावना के साथ घंटों तक निहार सकता है। मैं अलग नहीं हूं। और मुझे यकीन है कि दुनिया भर की कई मां की तरह, जब हम अपने बच्चे को देखते हैं तो जो भावना महसूस होती है, वह अब लगातार भयानक विचारों से प्रभावित होती है, जिन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल होता है।”

स्वरा ने आगे लिखा है, “मैं अपनी बच्ची के सोते हुए शांतिपूर्ण चेहरे को देखती रहती हूं और सोचती हूं कि अगर वह #गाजा में पैदा हुई होती तो मैं उसकी रक्षा कैसे करती और प्रार्थना करती हूं कि वह कभी भी ऐसी किसी स्थिति में न फंसे और फिर सोच रही हूं कि वह किस आशीर्वाद के साथ पैदा हुई है और वे कौन से अभिशाप के साथ पैदा हुए हैं। गाजा के बच्चे पैदा हुए थे जिन्हें हर रोज एक कैद आसमान के नीचे मार दिया जा रहा है?”

स्वरा ने लोगों से वहां के हालात और बच्चों के साथ हो रहे अन्याय के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा है। इसी के साथ स्वरा ने टूटा हुआ दिल भी बनाया है।

स्वरा भास्कर की बेटी का जन्म 23 सितंबर 2023 को हुआ था। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को इसकी जानकारी दी थी। स्वरा और उनके पति फहद अहमद ने अपनी बेटी का नाम राबिया रखा है, जो एक महिला सूफी संत का नाम भी है।