बुल्ली बाई एप बनाने वाले आरोपी नीरज बिश्नोई और दो अन्य को जमानत मिल गई है। इस खबर के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का गुस्सा फूटा है। सिद्दीक कप्पन का जिक्र करते हुए उन्होंने न्यायपालिका पर सवाल उठाए हैं। जिसे लेकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर बुल्ली बाई आरोपियों की जमानत की खबर शेयर करते हुए लिखा,”सिद्दिक कप्पन मूल रूप से कई अन्य लोगों के बीच ट्रेन में चढ़ने के आरोप में जेल में हैं। लेकिन हां इन घटिया लोगों को बाहर निकलने दो!” स्वरा के ट्वीट पर तमाम लोगों ने कमेंट्स कर उनकी खिंचाई की है। सुबोध कुमार ने लिखा,”अब आप किसे दोष दे रही हैं? न्यायाधीश को। मोदी ने उन्हें जमानत नहीं दी। या आप तय करना चाहती हैं कि किसे जमानत दी जानी चाहिए।”
अखंड हिंदुस्तानी नाम के यूजर ने लिखा,”मैडम तुम्हें तो बस चमचागिरी करनी है। फैसला पक्ष में आए तो भी मोदी सरकार और हिंदुओं को टारगेट करो और फैसला विपरीत आए तो भी मोदी सरकार और हिंदुओं को कोसो। कुलमिलाकर तुम्हारी कुंठित मानसिकता रह रहकर बहुत तड़पती है बेचारी।”
कौन है बुल्ली बाई एप के आरोपी और क्या है मामला? दरअसल बुल्ली बाई एप लोगों को बरगलाने और वित्तीय लाभ कमाने के लिए इस्तेमाल होने वाली एप है। जिसके जरिए साइबर अपराधी इंटरनेट से लोकप्रिय महिलाओं, सेलेब्स, प्रभावशाली लोगों की डीटेल लेकर वित्तीय लाभ उठाते हैं। पुलिस ने घंटो चले ऑपरेशन के बाद इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से सभी 6 लोगो जमानत पर बाहर हैं।
बता दें कि इस एप का मास्टरमाइंड असम के जोरहाट से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाला छात्र है, जिसका नाम नीरज बिश्नोई है। जिसे फिलहाल जमानत पर छोड़ दिया गया है।
कौन है सिद्दीक कप्पन? कप्पन, कट्टरपंथी समूह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े होने के आरोप में साल 2020 से जेल में बंद हैं। उन्हें हाथरस कांड के वक्त युवती के घर मिलने जाते समय गिरफ्तार किया गया था। करीब दो साल बाद भी उनकी रिहाई नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि जेल में रहते ही कप्पन की मां का निधन भी हो गया।