बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस तमाम सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखती नजर आती हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘जहां चार यार’ रिलीज हुई है। अभिनेत्री अपनी इसी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में स्वरा भास्कर ने अपने एक इंटरव्यू में करण जौहर को लेकर तमाम बातें कहीं।

स्वरा भास्कर ने क्या-क्या कहा?

हाल ही में कनेक्ट एफएम इंडिया से बातचीत के दौरान स्वरा ने कहा कि ‘यहां एक दहशत का माहौल है। बॉलीवुड एक एक ऐसी इंडस्ट्री है, जहां लोगों का मानना है कि विवाद में नहीं फंसना है। यहां इंडस्ट्री में एक विश्वास है कि अगर कोई विवाद होता है, तो सबसे अच्छा है कि इस पर चर्चा ही नहीं करनी है,सोचना ही नहीं है।’

करण जौहर के लिए क्या बोलीं?

स्वरा ने आगे हाल के वर्षों का जिक्र करते हुए दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगने के मुद्दे पर कहा कहा कि अगर उन पर हमला किया जाता है, तो भी वो कुछ नहीं कहते हैं। आप करण जौहर के बारे में बहुत सी बातें कह सकते हैं। आप कह सकते हैं कि उनकी फिल्में भयानक हैं और भाई-भतीजावाद के मुद्दे हैं, लेकिन आप पसंद नहीं करते, इसका मतलब ये नहीं है कि वो हत्यारा है।

इंडस्ट्री के लोगों को एकजुट होने की जरूरत

एक्ट्रेस ने बायकॉट ट्रेंड पर कहा कि मुझे पता है बायकॉट ट्रेंड के लिए पैसे मिल रहे हैं। क्योंकि मेरे पास भी ये ऑफर आया था। मुझे कहा गया था कि आपको हम डिजिटल मार्केटिंग के लिए हायर करना चाहते हैं। यह बॉलीवुड के लिए कठिन समय है। इंडस्ट्री पर अटैक हो रहा है। बॉलीवुड के लोगों को एकजुट होकर रहने की जरूरत है।

अक्षय कुमार पर क्या बोलीं एक्ट्रेस

हाल ही में एक्ट्रेस ने द हिंदू को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि हम कहानीकार हैं। हमें ईमानदारी से कहानियां सुनानी चाहिए। बॉलीवुड को प्रोपेगेंडा का प्लेटफॉर्म बनने से बचना चाहिए। बॉलीवुड कभी भी ऐसी जगह नहीं रहा जहां लोग एकमत हों। यही इसकी खूबी भी है। मैं अक्षय कुमार से सहमत नहीं हूं। क्योंकि वो जिस तरह की फिल्मों का समर्थन करते हैं वो मुझे पसंद नहीं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि मैं चाहती हूं उनकी फिल्में फ्लॉप हो जाएं।