बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर काफी मुखर हैं और अक्सर अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं। फिलहाल वो फिल्मों से दूर हैं, मगर अपने ट्वीट्स के लिए वो चर्चा में रहती हैं। मगर आज हम उनके लेटेस्ट नहीं, एक साल पुराने ट्वीट के बारे में बात करने वाले हैं।
पिछले साल बकरीद पर स्वरा भास्कर ने एक ऐसा ट्वीट किया था, जिस पर खूब चर्चा हुई थी। एक्ट्रेस ने एक फूड व्लॉगर को करारा जवाब दिया था, जिसने खुद के शाकाहारी होने पर गर्व किया था।
नलिनी उजागर नाम की फूड व्लॉगर ने खाने की एक प्लेट की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें चावल, पनीर और सब्ज़ियां देखी जा सकती हैं। तस्वीर शेयर करते हुए नलिनी ने लिखा, ”मुझे शाकाहारी होने पर गर्व है। मेरी प्लेट आंसुओं, क्रूरता और गिल्ट से फ्री है।”
लिसा रे को 37 साल की उम्र में बंद हो गए थे पीरियड्स, कैंसर के इलाज की वजह से कम उम्र में हुआ मेनोपॉज
इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा,
”ईमानदारी से कहूं तो… मुझे शाकाहारियों की यह आत्मसंतुष्टता समझ में नहीं आती। आपका पूरा आहार बछड़े को उसकी मां का दूध न देने से बना है… गायों को जबरन गर्भवती करना और फिर उन्हें उनके बच्चों से अलग करना और उनका दूध चुराना। आप जड़ वाली सब्ज़ियां खाते हैं? इससे पूरा पौधा मर जाता है! कृपया सिर्फ़ इसलिए पुण्य प्रदर्शन करने से बचें क्योंकि यह बकरीद है!”
हालांकि स्वरा के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ही ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोग सवाल करने लगे कि आप ऐसा इसलिए कह रही हैं क्योंकि आप खुद दोषी हैं।
सारा तेंदुलकर और सिद्धांत चतुर्वेदी का ब्रेकअप: परिवार से मिलने के बाद टूटा रिश्ता?
एक यूजर ने लिखा, ”आपको उस बछड़े से प्यार है, लेकिन कबाब के लिए।”
वहीं एक यूजर ने लिखा, ”बछड़े को मां के दूध से अलग कर देना गलत है, लेकिन क्या इससे जानवरों की हत्या करना सही हो जाता है? आप लोगों को इस बात से दिक्कत है कि दिवाली पर तेज आवाज़ वाले पटाखे न जलें और होली पर जानवरों पर रंग न डाला जाए क्योंकि इससे उन्हें जलन हो सकती है, लेकिन आपको जानवरों को मारने वाला त्योहार मनाने से कोई ऐतराज नहीं है। यहां तक कि उसे मारकर खाते भी हैं। आप एक मां हैं, इस तरह की चीज़ों को अपने एजेंडा के लिए जस्टिफाई करना बंद कर दीजिए, गलत को गलत कहना सीखिए।”
