बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। शादी के बाद स्वरा ने बड़े पर्दे से दूरी बनाई हुई है। वीरे दी वेडिंग’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘रांझणा’ और ‘अनारकली ऑफ आरा’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। स्वरा भास्कर अपनी बेबाकी के चलते भी सुर्खियों में रहती हैं।
वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह किसी भी विवादित मुद्दे पर अपनी राय देने से नहीं हिचकिचाती हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि ऐसा करने की वजह से उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा है।
मैं घुट-घुटकर मर जाती
स्वरा भास्कर ने कहा कि ‘मैं विक्टिम की तरह ये सब नहीं कहना चाहती। मैंने खुद अपने लिए ये रास्ता चुना है। मैंने फैसला किया था कि मैं हर मुद्दे पर अपनी राय रखूंगी। मैं चाहती तो भी रह सकती थी। मुझे कोई ओपन लेटर लिखने की जरूरत नहीं थी और न ही फिल्म ‘पद्मावत’ के जौहर सीन पर आपत्ति दर्ज करवाने की जरूरत थी। आप मुझसे कई सारी शिकायतें कर सकते हैं। आप मुझे नापसंद कर सकते हैं। मुझे लगता है कि जो लोग मुझसे नफरत करते हैं वो भी ये नहीं कह सकते कि मैं झूठी या फेक हूं। मेरी राय अलग-अलग लोगों के सामने भी बदलती नहीं है। मैं सबके सामने एक जैसी ही हूं। अगर मैं ये सब नहीं कहती तो घुट-घुटकर मर जाती।’
मुझे खामियाजा भी भुगतना पड़ा
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘अपनी बेबाकी का मुझे खामियाजा भी भुगतना पड़ा। बेटी राबिया के जन्म से पहले एक्टिंग मेरे लिए मेरा सबसे बड़ा पैशन और प्यार था। मुझे एक्टिंग से प्यार था। मैं कई रोल्स और एक्टिंग असाइनमेंट्स करना चाहती थी लेकिन मुझे उतने मौके नहीं मिले जितने मैं चाहती थी। मुझे विवादित एक्ट्रेस का टैग दिया गया। डायरेक्टर, प्रोड्यूसर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स मेरे बारे में गलत बातें बोलने लगे। आपकी एक इमेज बन जाती है। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मैंने इसके बीच जीना सीख लिया है लेकिन मुझे एक बात बहुत दुखी करती है और वो ये है कि इसकी वजह से मुझे एक्टिंग करने को नहीं मिल रही।’
स्वरा भास्कर को पति ने दी नसीहत
स्वरा ने आगे पति फहाद अहमद से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए आगे कहा कि ‘मेरी पिछली फिल्म ‘जहां चार यार’ की स्क्रीनिंग पर फहाद भी गए थे। वो फिल्म बहुत ज्यादा चली नहीं थी पर मैंने बहुत मेहनत की थी। स्क्रीनिंग के बाद फहाद मेरे पास आए और कहा, ‘तुमने सच में बहुत बड़ा सैक्रिफाइज किया है मानना पड़ेगा। तुम इतनी अच्छी एक्ट्रेस हो। तुम्हें और काम करना चाहिए था। अब तुम चुप हो जाओ और फिल्में करो।’