देश में आम चुनाव हो रहे हैं। सात में से चार चरणों के लिए मतदान भी पूरे हो चुके हैं। इन सबके बीच फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को मतदान के नाम पर ट्रोल किया जा रहा है। कुछ लोग स्वरा की फिल्म वीरे दी वेडिंग के मास्टर्बेशन सीन पर चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि इस चुनाव में स्वरा भास्कर ना बनें, अपनी उंगलियों का सही इस्तेमाल करें, सोच समझ कर वोट करें। दरअसल एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में एक लड़का और एक लड़की ने अपने हाथो में प्लेकार्ड ले रखे हैं। इस पर लिखा है- इस चुनाव में स्वरा भास्कर ना बनें, अपनी उंगलियों का सही इस्तेमाल करें, सोच समझ कर वोट करें।
स्वरा भास्कर ने इस तरह से ट्रोल करने वालों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे ट्रोल्स फिर से मेहनत से काम कर रहे हैं। गर्मी में मेरा नाम बढ़ाने के लिए पसीना बहा रहे हैं। तुम लोग कितने समर्पित और स्वीट हो। इनकी कल्पना सीमित है लेकिन इनकी मेहनत की तारीफ करती हूं।’

बता दें कि 2018 में आई फिल्म वीरे दी वेडिंग के बाद से ही स्वरा भास्कर को लोग इस तरह से भद्दे कमेंट्स के साथ ट्रोल करते आ रहे हैं। इस तरह से ट्रोल करने वालो में आम यूजर्स के साथ ही दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा जैसे लोगों का नाम शुमार है। दरअसल इस फिल्म में स्वरा भास्कर को मास्टर्बेशन करते हुए दिखाया गया था।
स्वरा भास्कर एक राजनीतिक विचारधारा के खिलाफ अकसर सोशल मीडिया पर अपनी बात बड़े बेबाक अंदाज मे रखती रही हैं। और ऐसे अधिकतर मौकों पर उन्हें ट्रोल होना पड़ा है। अभी हाल ही में उन्होंने बेगूसराय से लेफ्ट के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी। उनकी इस अपील पर भी उन्हें ट्रोल किया गया था। उस वक्त भी लोग इसी तरह की भद्दी बातें लिख रहे थे।