बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ‘रांझणा’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन काम से चर्चा बटोरी थी। आने वाले समय में उन्हें ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ जैसी फिल्मों में देखा गया, लेकिन बीते कुछ समय से स्वरा अक्सर कॉन्ट्रोवर्सीज में रहती हैं। अपने बयानों की वजह से स्वरा अक्सर चर्चा में रहती हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जाता है। स्वरा के कॉन्ट्रोवर्सीज में घिरे होने की वजह से उन्हें फिल्में मिलनी कम हो गईं। फिल्ममेकर्स उन्हें काम देने से बचने लगे। स्वरा ने कहा कि उनके सोशल मीडिया की वजह पोस्ट की वजह से उनका करियर खत्म हो रहा है और उन्हें अछूत की तरह ट्रीट किया जाता है।
लोगों को मेरे जैसी एक्ट्रेस चाहिए लेकिन मैं नहीं
हाल ही में कनेक्ट सिने के साथ बातचीत में स्वरा भास्कर ने बताया कि उनका नाम विवादों में रहता है और इस वजह से उन्हें कोई कास्ट नहीं करना चाहता है। स्वरा के जानने वाले एक कास्टिंग डायरेक्टर ने बताया कि लोग अक्सर उनसे स्वरा भास्कर जैसी एक्ट्रेस लाने को कहते हैं उन्हें ब्रीफ दी जाती है कि एक्ट्रेस स्वरा जैसी हो मगर वो स्वरा को कास्ट नहीं करना चाहते हैं, इसके पीछे वजह ये है कि कोई विवाद में नहीं पड़ना चाहता है।
स्वरा भास्कर ने अपने इंटरव्यू में ये भी कहा था कि प्रोड्यूसर्स के लिए मैं अछूत हो गई हूं। स्वरा भास्कर ने बताया कि उनके पति ने भी उन्हें सलाह दी थी कि उन्हें मुंह बंद करके काम पर फोकस करना चाहिए। स्वरा ने कहा कि मेरे प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स दोस्त मुझे कॉल करके बोलते हैं कि वो उन्हें कास्ट करना चाहते हैं मगर स्टूडियो में मेरा नाम सुनकर रिजेक्ट कर दिया जाता है।
पति ने दी थी स्वरा को ये सलाह
स्वरा भास्कर ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि उनके पति फहाद ने उन्हें चुप होकर काम पर फोकस होने को कहा था। स्वरा ने बताया कि जब फहाद ने मेरी पिछली फिल्म ‘जहां चार यार’ देखी तो वो इम्प्रेस हो गए। स्वरा ने बताया कि वो फिल्म बहुत ज्यादा चली नहीं थी लेकिन मैंने बहुत मेहनत की थी। स्क्रीनिंग के बाद स्वरा के पति फहाद उनके पास गए और कहा- तुमने बहुत बड़ा सैक्रिफाइज किया है मानना पड़ेगा। तुम इतनी अच्छी एक्ट्रेस हो। तुम्हें और काम करना चाहिए था। अब तुम चुप हो जाओ और फिल्में करने पर ध्यान दो।
स्वरा और फहाद ने 2023 में की है शादी
स्वरा भास्कर ने साल 2023 में समाजवादी पार्टी के मुस्लिम नेता फहाद अहमद से शादी की थी। ये कोर्ट मैरिज थी। 23 सितंबर 2023 को स्वरा भास्कर एक बेटी की मां बनीं जिसका नाम उन्होंने राबिया रखा। शादी के बाद से स्वरा फिल्मों से दूर हैं और बेटी की परवरिश कर रही हैं।