देश में चल रहे मुद्दों पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के बयानों पर उन्हें अकसर देशद्रोही या हिंदू विरोधी कहा जाता है। एक बार फिर स्वरा के हिंदू होने को लेकर ट्विटर पर सवाल खड़ा हो गया है। दरअसल स्वरा ने फिल्म ‘काली’को लेकर चल रहे विरोध पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का समर्थन किया है। जिसे लेकर ट्विटर पर यूजर्स ने उन्हें खरी खोटी सुनाई है, लेकिन बदले में एक्ट्रेस ने भी मजेदार प्रतिक्रिया दी है।

स्वरा ने लिखा था,”प्रिय हिंदु राष्ट्रवादी और उनसे डरने वालों। अगर तुम्हें हिंदू धर्म के भीतर की विविधता नहीं समझ आती, यदि तुम हिंदू प्रथा के विभिन्न अनुष्ठानों और परंपराओं को स्वीकार नहीं कर सकते, तो क्या तुम हमारे धर्म का अपमान नहीं कर रहे हो?”

स्वरा के इस ट्वीट को शेयर करते हुए जयेश नाम के यूजर ने लिखा,”स्वरा हिंदू है?”इसके साथ जयेश ने हैरान होने वाला इमोजी भी शेयर किया था। जयेश के ट्वीट के जवाब में स्वरा ने लिखा,”हां, आश्चर्य हुआ।”

वीनी नाम के यूजर ने भी स्वरा के ट्वीट को शेयर करते हुए उनपर तंज कसा था। दरअसल ट्विटर पर महुआ मोइत्रा को लेकर गाली वाला हैशटैग चलाया जा रहा है। जिसे शेयर करते हुए स्वरा ने कहा था कि फिर वही सब शुरू। इसपर वीनी ने भी वही हैशटैग लगाते हुए लिखा था, अगर आप स्वरा मैडम से सहमत हैं तो। एक्ट्रेस ने इसपर लिखा,”हां मुझे माफ करना मैं आपकी तरह गाली गलौज नहीं करती न।”

क्या है मामला? फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई ने ‘काली’ फिल्म का निर्माण किया। जिसका पोस्टर और वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। दरअसल फिल्म में हिंदुओं की देवी काली माता को सिगरेट पीते दिखाया गया है। इसी के साथ उनके हाथ में LGBTQ का झंडा भी दिखाया है। पोस्टर सामने आते ही चारों तरफ विवाद शुरू हो गया। लोगों का कहना है कि लीना ने हिंदुओं की देवी का अपमान किया है।

महुआ मोइत्रा ने दिया बयान: विवाद बढ़ता देख लीना ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए कहा कि उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है। वो हमेशा उन लोगों के साथ आवाज उठाएंगी, जो निडर होकर बोलते हैं। अगर इसकी कीमत उनकी जिंदगी है, तो वो दे देंगी। इसके बाद टीएमसी नेता भी उनके समर्थन में बोलीं कि ‘ये आपके ऊपर है कि आप मां काली को किस रूप में लेते हैं। मेरे लिए तो मां काली मांसाहारी और शराब पीने वाली देवी हैं। मुझे इस फिल्म के पोस्टर से कोई आपत्ति नहीं है।’