Swara Bhasker: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का एक्स अकाउंट कल 30 जनवरी को हमेशा के लिए सस्पेंड हो गया। इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि रिपब्लिक डे पर किए गए एक पोस्ट के बाद उन्हें ट्विटर की तरफ से कॉपीराइट का नोटिस मिला और अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया। अब शुक्रवार यानी कि आज एक्ट्रेस ने एक और अपडेट शेयर किया है। उन्होंने दावा किया कि उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया है।

स्वरा भास्कर का एक्स अकाउंट हुआ हैक

स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम पर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है! उन्होंने अपने एक्स अकाउंट के हैक होने का दावा किया है और इसके साथ ही कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। स्वरा ने अपने पोस्ट में लिखा है, “मेरे एक्स अकाउंट के साथ और ज्यादा ड्रामा’ और अब… ऐसा लगता है कि मेरा ट्विटर/एक्स अकाउंट हैक हो गया है’! स्वरा ने बताया कि उनका डेलीगेशन इनवाइट भी किसी और को मिल गया है।

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर नहीं रहीं ममता कुलकर्णी, विवाद के बाद पद से किया गया निष्कासित

30 जनवरी को ब्लॉक हुआ था स्वरा भास्कर का ट्विटर अकाउंट

स्वरा ने बताया है कि 30 जनवरी को उनका एक्स अकाउंट कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप में लॉक हो गया था। इसके बाद, उन्होंने अपना पासवर्ड बदलने की कोशिश की, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाईं। इसके बाद, स्वरा को एक ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया कि टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन बंद कर दिया गया है। अगले दिन, उन्हें एक और ईमेल मिला, जिसमें कहा गया कि किसी अज्ञात अकाउंट ने उनके हैंडल से डेलीगेशन इनवाइट एक्सेप्ट कर लिया गया है।

Deva Movie Review: शाहिद कपूर की बेहतरीन एक्टिंग, हिलाकर रख देगा फिल्म का क्लाईमैक्स, क्या थियेटर जाकर देखने लायक है ‘देवा’?

हैक हो गया है स्वरा भास्कर का अकाउंट?

स्वरा ने बताया है कि उन्होंने किसी को ऐसा कोई इनवाइट नहीं भेजा है। उनका ब्लू टिक वैरिफाइड अकाउंट अभी भी एक्स पर दिखाई दे रहा है, लेकिन अब उसका एक्सेस उनके पास नहीं है। स्वरा का कहना है कि ऐसा लगता है कि उनका अकाउंट हैक हो गया है।

कल स्वरा भास्कर ने बताया था कि किस तरह उनकी बेटी की तस्वीर शेयर करने पर ट्विटर ने उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया। यहां क्लिक करके आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।