स्वरा भास्कर का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। एक्ट्रेस ने खुद इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है। स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ”मेरा ट्विटर या एक्स अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड हो गया है, रिपब्लिक डे विश करने के लिए और मैं मजाक नहीं कर रही हूं।

स्वरा भास्कर ने ट्विटर की तरफ से भेजे गए मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें लिखा गया है कि आपकी दो पोस्ट कॉपीराइट के नियम का उल्लंघन कर रही है इसलिए आप रिपोर्टेड पोस्ट हटा भी लेंगी तब भी आपका अकाउंट सस्पेंड रहेगा।

सैफ अली खान केस में आया नया मोड़, आरोपी की कस्टडी पर नहीं चली पुलिस की दलील, शरीफुल को कोर्ट ले जाते वक्त पुलिसवैन भी हुई खराब

स्वरा भास्कर ने वो दोनों पोस्ट भी शेयर किए हैं जिनकी वजह से उनका अकाउंट ब्लॉक किया गया है। स्वरा ने बताया कि एक पोस्ट वो था जिसमें ऑरेंज कलर के बैकग्राउंड में देवनागरी में लिखा है: ‘गांधी हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं।’ स्वरा ने कहा कि ये एक फेमस स्लोगन है और दूसरा तो खुद उनकी बेटी की तस्वीर है। जिसके फेस को हार्ट इमोजी से छिपाया गया है और हाथ में तिरंगा पकड़े हुए है। पोस्ट में हैप्पी रिपब्लिक डे इंडिया लिखा है। स्वरा ने ट्विटर से सवाल पूछे हैं कि ये दोनों पोस्ट कॉपीराइट का उल्लंघन किस तरह करते हैं?

स्वरा ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,

”प्रिय एक्स,
दो ट्वीट्स की दो तस्वीरों को ‘कॉपीराइट उल्लंघन’ के रूप में चिह्नित किया गया है। जिसके आधार पर मेरा एक्स अकाउंट लॉक है, मैं इसे एक्सेस नहीं कर सकती और आपकी टीमों द्वारा परमानेंट सस्पेंशन को मंजूरी दे दी गई है।
एक ऑरेंज बैकग्राउंड में हिंदी देवनागरी लिपि में लिखा हुआ “गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदगी हैं” भारत में प्रगतिशील आंदोलन का एक लोकप्रिय नारा है। कोई कॉपीराइट उल्लंघन नहीं है। यह शहरी आधुनिक लोक मुहावरे के समान है।
दूसरी तस्वीर जिसे उल्लंघन के रूप में चिह्नित किया गया है, वह मेरे अपने बच्चे की तस्वीर है, जिसका चेहरा छिपा हुआ है और वह भारतीय ध्वज लहरा रही है और उस पर ‘हैप्पी रिपब्लिक डे इंडिया’ लिखा हुआ है।
यह कॉपीराइट उल्लंघन कैसे हो सकता है???? मेरे बच्चे की तस्वीर पर किसका कॉपीराइट है???
ये दोनों शिकायतें कॉपीराइट की किसी भी कानूनी परिभाषा की किसी भी तर्कसंगत और तार्किक समझ से हास्यास्पद और अस्थिर हैं।
अगर इन ट्वीट्स की बड़े पैमाने पर रिपोर्ट की गई है तो इसका मतलब है कि इनका उद्देश्य मुझे परेशान करना है और मेरी बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाना है। कृपया अपने निर्णय की समीक्षा करें और उसे वापस लें। धन्यवाद, स्वरा भास्कर”

OTT Adda: फरवरी में एंटरटेनमेंट की नहीं होगी कमी, ‘मिसेज’ से लेकर ‘द मेहता बॉयज’ तक, रिलीज हो रहीं ये फिल्में-सीरीज