Swara Bhaskar, Lockdown: इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना वायरस के प्रकोप को झेल रही है। वहीं भारत में भी इसके मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर अब 700 से ज्यादा हो गई है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को कोरोना वायरस के खिलाफ देश में लॉकडाउन का आदेश दिया था। इसके दो दिन बाद 25 मार्च से पीएम ने दोबारा 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया। उनके इस लॉकडाउन का मकसद देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकना है।
State govts please arrange transportation for the migrant labour that is walking 2 their homes & villages? I’m sure cities can have designated pick up spots & particular drop off spots? If v can do it for Indians stuck abroad v can do the same for Indians in India? #Appeal https://t.co/rtey0hFmjE
— Swara Bhasker (@ReallySwara) March 27, 2020
प्रधानमंत्री के इस फैसले के बाद से ही देश के गरीब तबके यानि मजदूर और रोजमर्रा के काम कर के पैसे कमाने वालों को भूखे प्यासे रहने का भय बैठ गया। हालांकि सरकार खाने पीने से लेकर हर चीज का पूरी तरह बंदोबस्त करवाने का आश्वासन दे चुकी है। उसके बाद भी कुछ लोग पैदल ही एक शहर से दूसरे शहर अपने घर पहुंचने के लिए निकल चुके हैं। ऐसे लोगों की चिंता करते हुए एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर राज्य सरकारों से निवेदन किया है।
स्वरा ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरी राज्य सरकारों से ये विनती है कि जो गरीब लोग पैदल अपने गांवो की तरफ निकल पड़े हैं, उनके लिए किसी गाड़ी का प्रबंध कराएं ताकि वो लोग जल्द और सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें।’ अपने ट्वीट्स के कारण अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने वाली स्वरा की इस बात पर यूजर्स उन्हें काफी अच्छे कमेंट्स दे रहे हैं। एक यूजर ने उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा ‘पहली बार कुछ अच्छी बात लिखी है।’
बता दें स्वरा भास्कर इससे पहले स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘मुझे घर जाना है…’। इस ट्वीट के बाद स्वरा भास्कर ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। किसी ने उन्हें पाकिस्तान जाने की सलाह दे डाली तो किसी ने वुहान। एक यूजर ने लिखा, पाकिस्तान का बॉर्डर बंद है अभी, खुलते ही चली जाना। इसी तरह, एक दूसरे यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, महिलाओं को सड़क पर उतरने की सलाह देने वाली आज खुद घर जाना चाहती है।