Swara Bhaskar trolled for Supporting Kanhaiya Kumar: जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार का सपोर्ट करने के लिए एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को ट्रोल किया जा रहा है। कुछ ट्रोल करने वालों ने अभद्रता की सीमा पार करते हुए एक्ट्रेस पर निशाना साधा है। दरअसल बिहार में महागठबंधन ने कन्हैया कुमार से किनारा करते हुए उन्हें आगामी लोकसभा का उम्मीदवार नहीं बनाया। इसके बाद सीपीआई की तरफ से कन्हैया को बिहार के बेगूसराय से उम्मीदवार बनाने का ऐलान हुआ। कन्हैया को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने उनके सपोर्ट में एक ट्वीट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की।
स्वरा ने लिखा- बेकार और अनउपयुक्त का तमगा लगाए जाने के बाद भी आखिरकार कन्हैया कुमार को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मिल ही गया। गोदी मीडिया द्वारा ट्रायल किए जाने के बाद भी कन्हैया लोकतंत्र और लोगों के लिए जरूरी मुद्दों को उठाते रहे। हमें कन्हैया जैसे और लोग संसद में चाहिए।
Yay! #KanhaiyaKumar lands ticket 2 contest #LokSabha2019 Despite being subjected to a hysterical & inaccurate #GodiMedia trial Kanhaiyya has been steadfast in raising important issues that matter 2 democracy & people! V need more like Kanhaiyya in Parliament! #Kanhaiya4Begusarai
— Swara Bhasker (@ReallySwara) March 24, 2019
स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर उन्हें भला-बुरा कहने वालों की लाइन लग गई। कुछ लोगों ने लिखा कि आप चाहें तो कन्हैया को बॉलीवुड में लेते जाएं जहां वो आपकी ही तरह काम करे। वहीं कुछ ने लिखा कि अच्छा हुए तुमने बता दिया अब तो हम लोग इसकी जमानत भी जब्त करवा देंगे। सिर्फ इतना ही नहीं कुछ लोगों ने मर्यादा की सीमा लांघते हुए निजी हमला करना शुरू कर दिया। ऐसी ही एक यूजर @ugtunga ने स्वरा भास्कर के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- महागठबंधन वाले भी जान गए कि कन्हैया कुमार एक काई की तरह है। तुम्हारा उसके सपोर्ट में आना भी जायज है क्योंकि काई ही काई की रक्षा करती है। ये प्रकृति का नियम है। वो सब छोड़ो ये बताओ तुम्हारी उंगली कैसी है?? कृपया इसे बचा कर रखना कन्हैया को वोट करने के काम आएगा। बेचारा तुम्हारे वोट के लिए मरा जा रहा है।
यूं तो स्वरा ने कई ट्रोल्स को नजरअंदाज किया लेकिन वो इस पर जवाब देने से पीछे नहीं हटीं। स्वरा ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा- दीदी मेरी उंगली ठीक है। लेकिन आपकी इमेजिनेशन बहुत थकी हुई है। कुछ नया सोचो। और 10 रुपए प्रति ट्वीट से अपनी कीमत आगे बढ़ाओ।
दीदी finger ठीक है! पर आपकी imagination बहुत थकी हुई है.. कुछ नया सोचो.. और दस रुपय per tweet से अपनी price बढ़ाओ! https://t.co/OySg8Q1mmZ
— Swara Bhasker (@ReallySwara) March 25, 2019
आपको बता दें कि स्वरा भास्कर भी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की छात्रा रह चुकी हैं। वह खुलकर कन्हैया कुमार का सपोर्ट करती आई हैं। स्वरा बीजेपी पर भी अकसर हमलावर रुख अपनाए रखती हैं। इसके चलते उन्हें कई बार ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा है।