बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर जो भी करती हैं वो खबर बन जाता है। ऐसे में कई बार वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। लेकिन स्वरा भी अपने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए जानी जाती हैं। इस वक्त देश में 21 दिना का लॉकडाउन पीरियड चल रहा है। ऐसे में सेलिब्रिटी से लेकर आम आदमी तक सभी लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं। कोरोनावायरस के बढ़ते संकट से निपटने के लिए बीती 23 तारीख से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी। जिसके बाद से तमाम सेलिब्रिटी अपने घर से एक्टिविटीज की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

हाल ही में स्वरा भास्कर को लेकर एक वेब पोर्टेल में खबर छपी थी कि स्वरा अपने खाली समय में अपने डॉग की पोट्टी साफ कर रही हैं। जिसके बाद इस बात को लेकर एक यूजर ने कमेंट किया की लोगों के पास कोई काम नहीं हैं स्वरा भास्कर अपने डॉग की पोट्टी साफ कर रही हैं तो इसको भी खबर बना कर लिख दिया। इस यूजर को स्वरा भास्कर ने जवाब देते हुए लिखा, ये खबर वेब पोर्टेल के एंटरटेनमेंट पेज पर छपी है, मत पढ़िए, इसके आगे उन्होंने लिखा सेलिब्रिटीज भी बोर होते हैं वो भी खाली समय में वही काम करते हैं जो अन्य लोग करते हैं।

बता दें स्वरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ ना कुछ ट्वीट करती रहती हैं। हाल ही में दुनियाभर में फैली महामारी कोरोनावायरस को लेकर भी स्वरा ने ट्वीट किया था। जिसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं। ये पहला मौका नहीं था जब उन्हें किसी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। स्वरा इससे पहले भी सीएए- एनआरसी को लेकर लगातार सरकार पर हमला बोलती रही हैं।

वहीं स्वरा भास्कर ने जेएनयू में हुए छात्रों पर हमले को लेकर अपना खुलकर विरोध जाहिर कर चुकी हैं। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर देश में छात्रों की आवाज इस तरह दबा दी जाएगी तो ये लोकतंत्र की हत्या है और भारत लोकतांत्रिक देश है इसमें किसी भी तरह की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।