बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आए दिन किसी ना किसी कारण से चर्चा में रहती हैं। वह अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। स्वरा राजनीतिक हो सामाजिक हो या फिर फिल्मी दुनिया से जुड़ा हो, हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं।

उनकी बातें जिन्हें पसंद आती हैं वह तारीफ करते हैं और जिसे पसंद नहीं आती वह आलोचना करते हैं। स्वरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने से जुड़ी चीजें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने पासपोर्ट की फोटो शेयर की थी, जिस पर अब जाने माने फिल्ममेकर अशोक पंडित ने तंज कसा है।

अशोक पंडित ने स्वरा पर कसा तंज

दरअसल स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर अपने पासपोर्ट की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि ‘दुनिया के दूसरी तरफ मिलते हैं दोस्तों।’ इस पर अशोक पंडित ने उनके ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा कि ‘कागज नहीं दिखाने वाले लोग आज गर्व से कागज दिखा रहे है।’ इसी के साथ उन्होंने ‘मोदी है तो मुमकिन है’ हैशटैग लगाया है।

फिल्ममेकर के ट्वीट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

अशोक पंडित के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पुष्पेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘लेकिन ये वाला कागज तो मान्य है, सर।’ केशव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यह तो 2014 से पहले भी दिखाना पड़ता था।’ यश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कागज-कागज में फर्क होता है पंडित जी। जहाँ जन्म कुंडली का कागज मांगा जाए वहां अपनी बीमारी की रिपोर्ट का कागज मत दिखा देना।’ इसी के साथ कुछ यूजर्स स्वरा के ट्वीट पर भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। प्रवीन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मना कर देती कागज दिखाने से।’ एक यूजर ने लिखा ‘अब आपके सारे कागज मिल गए।’

इन फिल्मों में नजर आएंगी स्वरा भास्कर

वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर को हाल में कमल पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जहां चार यार’ में मेहर विज, शिखा तलसानिया और पूजा चोपड़ा के साथ देखा गया था। कॉमेडी-ड्रामा ने चार विवाहित मित्रों की यात्रा के बारे में बताया है जो अपनी शर्तों में जिंदगी जीना चाहती हैं। स्वरा जल्द ही ‘मिसेज फलानी’ में नजर आएंगी। यह फिल्म नौ छोटी कहानियों का संकलन हैं, जिसमें स्वरा को विभिन्न किरदारों में दिखाया जाएगा।