बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी कंट्रोवर्शियल ट्वीट्स के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन स्वरा भास्कर का जितना बोल्ड अंदाज सोशल मीडिया पर नजर आता है। उतनी ही बोल्ड वो अपनी फिल्मों को चूज करते वक्त भी रहती हैं। तनु वेड्स मनु जैसी फिल्म से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस शाहरुख खान के साथ एक फिल्म के ऑफर को ठुकरा चुकी हैं। दरअसल 2018 में शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ आई थी इस फिल्म में डायरेक्टर आनंद एल रॉय ने स्वरा भास्कर को एक रोल ऑफर किया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था।

कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म में आनंद एल रॉय ने स्वरा भास्कर को शाहरुख की मां का रोल ऑफर किया था। जिसे लेकर स्वरा पहले तो चौंक गई बाद में उन्होंने इस रोल को करने से ही मना कर दिया। बता दें दिल्ली में पली बड़ी स्वरा उम्र में शाहरुख खान से आधी हैं। ऐसे में उन्होंने शाहरुख की मां का किरदार निभाने से साफ इंकार कर दिया। हालांकि साल 2015 में आई सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में जब कई एक्ट्रेसिस ने सलमान खान की बहन का रोल करने से मना कर दिया था तब वो स्वरा ही थीं जिन्होंने बड़े पर्दे पर सलमान की हीरोईन बनने की जगह उनकी बहन बनना स्वीकार किया था।

स्वरा की निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प रही है। स्वरा और फिल्म राइटर हिमांशु शर्मा के अफेयर्स के चर्चे भी बॉलीवुड के गलियारों में खूब चले। फिल्म तनु वेड्स मनु के दौरान दोनों में प्यार हुआ था। जिसके बाद हिमांशु की वजह से ही स्वरा को कई बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स मिले थे। क्योंकि हिमांशु जिस भी फिल्म में काम करते थे उसमें वो स्वरा को भी कंसीडर किया करते थे। ये दोनों काफी वक्त तक लिव इन रिलेशनशिप में भी रह चुके हैं।

गौरतलब है कि स्वरा भास्कर आज भी बॉलीवुड में एक मजबूत पहचान बनाने की पूरी कोशिश कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ वो ट्विटर पर अपनी बेबाक प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए जानी जाती हैं। जिन सामाजिक मुद्दों पर बड़े-बड़े एक्टर्स डिप्लोमैटिक जवाब देते दिखते हैं। वहीं स्वरा इन मामलो पर खुल कर अपनी बात रखती नजर आती हैं।