हिमाचल प्रदेश के ऊना में जिले में अखिल भारतीय संत परिषद का तीन दिवसीय ‘धर्म संसद’ चल रहा है। जिसके पहले दिन ही यति नरसिंहानंद सरस्वती ने अजीबो-गरीब बात कह दी। उन्होंने कहा कि देश में मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या हिंदुओं के पतन का संकेत देती है। हिंदुओं को अपने परिवार और सनातन धर्म की रक्षा के लिए ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए। उनके इस बयान के बाद हिमाचल पुलिस ने उन्हें एक नोटिस जारी करते हुए किसी समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण ना देने को कहा है।
इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पत्रकार कौशिक राज के ट्वीट को शेयर किया है। जिसमें पत्रकार ने यति सत्यदेवानंद का वीडियो साझा करते हुए लिखा है,” धर्म संसद में कहा गया कि अपने गिरोह बनाकर हत्याएं करना शुरू कर दें। अब सनातनियों को इन सांपों पर हमला करने और उन्हें कुचलने की जरूरत है। यति नरसिंहानंद अपनी जमानत की शर्त का उल्लंघन करते हुए यहां स्पीकर बने बैठे हैं।”
इसपर स्वरा ने लिखा,”भारतीय न्यायपालिका को वन्नक्कम (प्रणाम)।’स्वरा के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने उन्हें दूसरे समुदाय द्वारा दी गई धमकियां याद दिलाई हैं।
वहीं रविंद्र शर्मा नाम के यूजर ने लिखा,”विदेशों में और भारत के भीतर कई गिरोहों के साथ आपके गहरे संबंध हैं। शाहीन बाग गैंग या जेएनयू गैंग याद हैं? वो चुपचाप योजना बनाते हैं। याद रखें कि हर क्रिया की समान प्रतिक्रिया होती है। यह सनातन धर्म की बहुत देर से प्रतिक्रिया है। लेकिन चिंता न करें आप भारत में अभी भी सुरक्षित हैं।”
जुबीन शेख ने लिखा,”एक मानसिक तौर पर बीमार शख्स पूरे समाज को बीमार करने में जुटा हुआ है। सब हिन्दू अपने हाथ में हथियार उठा लो और कह दो हम सब हिन्दू एक हैं। सोचिए अगर कोई मौलाना या मौलवी ऐसा बोल देता तो क्या होता?”
उद्दीप श्रीवास्तव ने लिखा,”अरे ये बड़ा भारतीय न्यायपालिका को प्रणाम कर रही है। वो आतंकि का खत आया था तो शाब्दिक गलती खोज रही थी। कोई फिल्म में 2-4 मिनट का रोल दे दो इन्हें। ये बड़ी बिकाऊ हैं, बिकती चली जाएगी।”
बता दें कि नरसिंहानंद सरस्वति इससे पहले भी हरिद्वार में नफरत भरा भाषण दे चुके हैं। उस मामले में वो इस वक्त बेल पर बाहर हैं। एक बार फिर उन्होंने ऐसे ही शब्द बोल दिए, जिसका हर तरफ विरोध होने लगा है। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में यति नरसिंहानंद सरस्वती समेत देशभर के पुजारी धर्म संसद में शामिल होने पहुंचे हैं।