Swara Bhaskar on Nepotism: सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ गई है। स्वरा भास्कर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं इस बार भी एक्ट्रेस ने नेपोटिज्म पर चल रही बहस को लेकर खुलकर अपनी राय रखी है। टाइम्स नॉउ की रिपोर्ट के मुताबिक स्वरा ने स्टार किड्स को बढ़ावा देने और नए कलाकारों की फिल्में नहीं चलने के लिए दर्शकों को भी जिम्मेदार ठहराया है।
स्वरा भास्कर ने कहा, ‘नेपोटिज्म का विषय महत्वपूर्ण है जिसके चलते हमें चर्चा में कुछ शालीनता, तर्कसंगतता और विवेक रखना चाहिए। इस मुद्दे पर लोगों पर आरोप लगाने का कोई मतलब नहीं है। इंडस्ट्री कैसे काम करती है यह समझना जरूरी है, स्टार-सिस्टम को समझना चाहिए कि यह कैसे विकसित हुआ, कहां से आया और इसमें दर्शकों की क्या भूमिका है। मैं हमेशा लोगों से कहती हूं कि अगर आप आउटसाइडर्स की सचमुच परवाह करते हैं, तो सिनेमाघरों में हमारी फ़िल्में देखें, यह सीधी सरल बात है। बॉक्स ऑफ़िस पर आउटसाइडर्स की फ़िल्में देखना शुरू करें।’
स्वरा भास्कर ने आगे कहा, ‘ दर्शकों को इरफ़ान खान की कारवां, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की मोतीचूर चकनाचूर, ऋचा चड्ढा की आर्टिकल 375, राजकुमार राव की ट्रैप्ड, मेरी आरा की अनारकली, सुशांत सिंह राजपूत की सोनचिरैया फिल्म भी देखनी चाहिए। स्टार किड्स की फिल्मों को कौन देख रहा है? यह वही दर्शक हैं जो अब स्टार किड्स की आलोचना कर रहे हैं।’
स्वरा ने कहा, ‘आप स्टार किड्स से नफरत करते हैं, तो उनकी फिल्में क्यों देख रहे हैं? यदि आप हमसे बहुत प्यार करते हैं और अगर आप हमें इतना समर्थन करते हैं, तो हमारी फिल्में सिनेमाघरों में देखें, यह बिल्कुल सीधी बात है! इसलिए, मुझे लगता है, दर्शकों को भी स्टार बनाने में अपनी भूमिका पर विचार करना चाहिए। यदि आप चारों ओर आरोप लगाना चाहते हैं, तो खुद पर आरोप लगाएं या इस विषय को छोड़ दें।’
स्टार किड्स और नेपोटिज्म: 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा के घर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म और स्टार किड्स को लेकर बहस छिड़ी हुई है। सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर, सलमान खान, सोनम कपूर जैसे कलाकारों को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है।

