Swara Bhaskar: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए जानी जाती हैं। अक्सर वे तमाम समसामयिक मुद्दों पर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखती रहती हैं। कई बार उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। ताजा मामला उनके एक ट्वीट से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने एक यूजर को जवाब दिया था। इसके बाद वे ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं।

दरअसल एक यूजर ने स्वरा को टैग करते हुए कमेंट किया था और पूछा था- ‘स्वरा जी किसी को ऐसे सामूहिक सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम करना कितना सही है ? वो गलत है, ठीक है… मैं सहमत हूं, लेकिन कल को उसकी गलती की सजा उसके परिवार को मिले और लोग मिलकर उसके परिवार को यातनाएं दें ?’ इस पर स्वरा ने यूजर को जवाब दिया था।

स्वरा ने लिखा था, ‘सामूहिक/सार्वजनिक छीछालेदर नहीं करानी, तो सामूहिक मंच पर आकर Criminal हरकतें मत करो ना। अपने मां-बाप की इतनी इज़्ज़त है, तो अपना व्यवहार बदलें। और इस पूरे मामले में आपको दिक़्क़त उसकी कही गंदगी से ज़्यादा इससे है कि  “रेप करूँगा”। भोंपू की बेइज़्ज़ती हुई?’।

इस जवाब के बाद स्वरा ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। एक यूजर ने कहा- ‘अच्छा कहा स्वरा जी.. मुझे आश्चर्य है कि ये लोग इस तरह के गर्व के साथ महिलाओं पर ऐसी अपमानजनक टिप्पणियां कैसे करते हैं? नहीं जानता कि क्या मैं उसी भारत में रहता हूं जो 2014 से पहले हुआ करता था। लोगों ने कभी इन मुहावरों को गौरवान्वित नहीं किया… फिर यह हाल की घटना है।’ एक यूजर ने कहा- ‘ये दोगलापन मुझे पसंद नहीं’।

तो किसी ने कहा- ‘भाई ये सब जरूरी है ताकि एक Example सेट किया जा सके और लोग इससे सीख लें कि किसी की मां-बहन को गलत बोल कर आप महान नहीं बनेंगे। मेरी बहन है, आपकी बहन होती तो बदनाम छोड़ो, आप उसके घर पहुंच कर पूरा मोहल्ला इकट्ठा कर लेते।’ तो कोई बोला- ‘एक बात बताओ, एनआरसी का ड्राफ्ट कहां है?।’

एक यूजर ने स्वरा के लिए कहा- ‘सबसे ज्यादा बेइज्जती तो आपकी होती है। आपने क्या किया है?’ तो किसी ने कहा- ‘अगर इतना ही इनको अपने परिवार का ख्याल होता तो ये लोग सोशल मीडिया पर इतनी गंदगी नहीं फैलाते। लड़कियों को रेप की धमकियां नहीं देते। अगर उस लड़की की जगह, खुदा न खास्ता आप के परिवार में से कोई होता तो क्या फिर भी आप ऐसा बोलते?’