बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाक बयानों के चलते कई बार विवादों में फंस चुकी हैं। कई सालों तक इस इमेज को लेकर चलने के बाद स्वरा भास्कर गियर शिफ्ट करने के मूड में हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि कई सालों तक इंडिपेंडेंट किरदार निभाने के बाद अब वो अपनी ऑन-स्क्रीन इमेज के विपरीत करना चाहती है। वो अब एक विनम्र और अधीन महिला का किरदार करना चाहती हैं।
हाल ही में स्वरा ‘जहां चार यार’ फिल्म में दिखने वाली हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि इसके साथ उन्हें अपनी इमेज को बदलने का मौका मिला है। इसमें वो शर्मीली, कमजोर महिला ‘शिवांगी’ की भूमिका में नजर आ रही हैं। जो हर काम के लिए अपने पति की अनुमति लेती है।
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्हें इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था तो उनका कहना था कि उन्हें अपनी ‘दबंग’ इमेज को बदलना है। स्वरा ने कहा,”मैं अपनी इस इमेज से तंग आ चुकी हूं, जो मुझे बेवजह परेशानी में डाल देती है।” स्वरा ने इसलिए इस फिल्म में ऐसी महिला का किरदार किया जो पति से पूछे बिना घर से बाहर कदम तक नहीं रखती है।
स्वरा ने कहा,”ये ऐसा कुछ है जो मैंने अपने जीवन में नहीं किया। क्योंकि मेरे पास पति नहीं है। मुझे कभी अपने पिता से परमिशन लेने की भी जरूरत नहीं पति। इसलिए मैंने इस मौके का फायदा उठाते हुए ऐसा कुछ चुना, जो मैंने अपने जीवन में कभी नहीं किया। ये बहुत ही खूबसूरत किरदार है।”स्वरा ने कहा कि उन्हें स्क्रीन पर सशक्त, निडर महिलाओं की भूमिका निभाने में मजा आता है, लेकिन वो ‘जहां चार यार’ के साथ कुछ नया करने की कोशिश कर रही थीं।
आपको बता दें कि ‘जहां चार यार’ का ट्रेलर आ चुका है और बेहद मजेदार है। इसमें चार महिलाओं की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी आपाधापी की जिंदगी में भी सुकून के पल खोज लेती हैं। फिल्म में चार मिडल क्लास औरतें दिखाई गई हैं, जो परेशानी से दूर गोवा जाकर मस्ती करने का फैसला लेती हैं। जिनमें से स्वरा भास्कर भी एक हैं।