बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट ने उनके फैंस के मन में हलचल जगा दी है और सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या एक्ट्रेस प्यार में हैं? एक्ट्रेस ने एक नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह किसी की बांहों पर अपना सिर टिकाती नजर आ रही हैं। फोटो के साथ ‘प्यार’ के बारे में जो कैप्शन स्वरा ने दिया है उससे लोगों को शक हुआ कि क्या एक्ट्रेस किसी को डेट कर रही हैं।
स्वरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट
स्वरा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर प्यारी तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा, “यह प्यार हो सकता है..” कमेंट सेक्शन में फैंस यह जानने के लिए उत्साहित थे कि क्या एक्ट्रेस प्यार में हैं और कोई बड़ी खबर शेयर करने वाली हैं। फैंस स्वरा को बधाई दे रहे हैं और कहा है कि जल्दी ही इस प्यार से हमें भी मिलवाएं।
स्वरा ने आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में शादी को लेकर खुलकर बात की थी। एक्ट्रेस ने कहा था, “मैं शादी की संस्था में विश्वास करती हूं। वास्तव में? क्या आप हैरान हैं कि मैं धूम्रपान नहीं करती, मैं ड्रग्स नहीं लेती? मुझे पता है कि लोग सोचते हैं कि मुझे जंगली होना चाहिए लेकिन मैं बहुत घरेलू हूं।”
हिमांशु शर्मा को डेट कर चुकी हैं स्वरा
एक्ट्रेस पहले लेखक हिमांशु शर्मा को डेट कर रही थी, जिनसे वह रांझणा के सेट पर मिली थीं। कथित तौर पर, ब्रेकअप से पहले दोनों पांच साल तक रिश्ते में थे। स्वरा आखिरी बार फिल्म ‘जहां चार यार’ में नजर आई थीं।