बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। वो भले ही शादी के बाद से फिल्मों से दूर हैं मगर सोशल मीडिया पर हर मुद्दे को लेकर मुखर होकर अपने विचार रखती हैं। इसकी वजह से कई बार उन्हें ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ उनकी बेटी भी नजर आ रही है। अब स्वरा ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही भगवा को लेकर कुछ ऐसा लिख दिया है कि वो एक बार फिर से ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। लोग भद्दे कमेंट्स तक कर रहे हैं।

दरअसल, स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम पर गणेश चतुर्थी के मौके पर वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्हें येलो गोल्डन साड़ी में पोज देते हुए देखा जा सकता है। अब एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही भगवान पर टिप्पणी कर दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘गणपति सीजन…भगवा कपड़ों पर अच्छा लगता है, राजनीति में नहीं। गणपति बप्पा मोर्या।’ एक्ट्रेस के इस पोस्ट को शेयर करने के बाद ही लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। साथ ही ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

Swara Bhaskar gets trolled

अगर स्वरा भास्कर की पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो इस पर लोग एक्ट्रेस के लिए लोग भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं, जिस पर उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

मदरहुड इन्जॉय कर रही हैं स्वरा भास्कर

आपको बता दें कि स्वरा भास्कर शादी के बाद से ही स्क्रीन से दूर हैं और इन दिनों मदरहुड को इन्जॉय कर रही हैं। स्वरा ने पिछले साल यानी कि 2023 में समाजवादी पार्टी नेता और सोशल एक्टिविस्ट फहाद अहमद से शादी की थी और शादी के कुछ महीनों बाद ही एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया था।