बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। वो सोशल मुद्दों पर अपने विचार रखने से कभी भी पीछे नहीं रहती हैं। इन दिनों वो अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चर्चा में हैं और लाइमलाइट से दूर हैं। उनके घर जल्द ही बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी फेज को काफी इन्जॉय कर रही हैं। ऐसे में अब उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की है, जिसके बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। एक्ट्रेस ने जब से मुस्लिम धर्म में शादी की तभी से उनकी शादी पर भी लोग काफी सवाल खड़े कर रहे हैं। ऐसे में अब उनके होने वाले बच्चे को भी हिंदू-मुस्लिम से जोड़ा जा रहा।

दरअसल, स्वरा भास्कर ने अपने होने वाले बच्चे के लिए सारी तैयारियां शुरू कर दी है। वो अपनी प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्राइमिस्टर में हैं। ऐसे में अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बच्चे के लिए एक पालना खरीदा। इसकी फोटोज को बेबी बंप के साथ फ्लॉन्ट करते हुए शेयर किया। वो नन्हे मेहमान के आने से पहले कमरे को भी संजाती दिखी हैं। स्वरा ने दो तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पहली फोटो में बेबी रूम में पालना रखा है और दूसरे में इस पाले के अंदर उनका पालतू बिल्ली आराम फरमाती नजर आ रही है।

Swara Bhaskar Flaunts Baby Bump
स्वरा भास्कर इंस्टाग्राम स्क्रीनशॉट

एक्ट्रेस ने इस फोटो को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘बेबी के आने से पहले कमरे में हमने पालना लगाया हुआ है। देखिए इस पर किसने कब्जा जमा लिया है। पालने का पहला मालिक, जो कि अब इसे छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं है। फहाद अहमद आपका पहला बच्चा।’ उनकी तस्वीर वायरल हो रही है। इस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और बच्चे के धर्म पर सवाल कर रहे हैं।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

अगर स्वरा भास्कर की सामने आई फोटोज पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘बच्चे का नाम अजय होगा या आरिफ़ ख़ान।’ दूसरे ने लिखा, ‘औरंगजेब।’ तीसरे ने लिखा, ‘औरंगजेब आने वाला है।’ चौथे ने लिखा, ‘अगर बच्चे का नाम औरंगज़ेब रख दिया जम के बवाल मचेगा।’ इसके साथ ही कुछ लोग तो उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। उनके प्रेग्नेंसी ग्लो को काफी पसंद कर रहे हैं और उनके बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, स्वरा की ओर से लोगों के कमेंट्स पर कोई रिएक्शन नहीं दिया गया है।