Swara Bhaskar Flaunts Baby Bump: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। ऐसे में प्रेग्नेंसी (Swara Bhaskar Pregnancy) के ऐलान के बाद स्वरा को पहली बार बेबी बंप के साथ स्पॉट किया गया। उनके वीडियोज और फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इसमें उन्हें देखा जा सकता है कि वो पति फहाद अहमद के साथ नजर आ रही हैं। इसमें वो पति को बाय किस भी करते हुए दिखाई देती हैं, जिसकी की वजह से लोग भी उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी में पहली बार ट्रैवल किया है।
सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि स्वरा भास्कर कार से उतरती हैं और उनके साथ पति फहाद नजर आते हैं। एक शख्स द्वारा एक्ट्रेस का सारे सामान को एंट्री गेट पर छोड़ा जाता है। फहाद पत्नी को एंट्री गेट पर पहुंचाने में मदद करते हैं। ‘वीरे दी वेडिंग’ फेम एक्ट्रेस कैमरे के सामने पोज भी देती हैं। साथ ही वो बेबी बंप को भी खूब फ्लॉन्ट करती हैं। सामने आए वीडियो में वो कहती हैं कि ‘बेबी बंप के साथ पहली बार ट्रेवल कर रही हूं।’ इसके बाद वो पति को गले लगाती हैं और गालों पर kiss करती हैं।
इस दौरान स्वरा भास्कर को ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में दिखा गया। उन्होंने स्किन कलर के स्निकर्स स्टाइल के साथ अपने लुक कंप्लीट किया था। वहीं पति फहाद भी एक्ट्रेस के साथ ट्विनिंग करते नजर आए।
लोग करने लगे ट्रोल
ऐसे में स्वरा भास्कर का अंदाज लोगों को पसंद नहीं आया। वो उनके फोटोज और वीडियो पर जमकर रिएक्शन देने लगे। एक ने लिखा, ‘एक्टिंग का चांस तो मिलता नहीं है इस देशद्रोही को।’ दूसरे ने Kiss को लेकर लिखा, ‘घर पर टाइम नहीं मिलता क्या?’ तीसरे ने लिखा, ‘इसको देश से निकालो यार।’ चौथे ने लिखा, ‘तो कौन सा महान काम कर दी।’ इसी तरह से लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और एक्ट्रेस को उनकी शादी को लेकर ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

6 महीने बाद की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट
इसके अलावा आपको बता दें कि स्वरा भास्कर ने इस साल यानी कि 2023 में जनवरी महीने में शादी की थी। उन्होंने जनवरी में फहाद संग कोर्ट में शादी की थी। ऐसे में शादी के 6 महीने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेसी का ऐलान किया। उन्होंने 6 जून को सोशल मीडिया पर अपने पति फहाद अहमद के साथ फोटो शेयर कर प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था।