Swara Bhasker-Fahad Ahmad Wedding: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने फहाद अहम से शादी कर ली है। कोर्ट मैरिज के बाद स्वरा भास्कर ने हल्दी-मेहंदी की रस्म के साथ दोबारा शादी की और साउथ इंडियन ब्राइड लुक में बेहद प्यारी लगीं। शादी के बाद एक्ट्रेस ने रिसेप्शन रखा, जिसका लुक ट्विटर पर शेयर किया है। अब इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने कुछ ऐसा लिख दिया है जिसके लिए लोग उन्हें ही ट्रोल कर रहे हैं।

साध्वी प्राची ने लिखा- फ्रिज या सूटकेट?

साध्वी प्राची ने स्वरा भास्कर के रिसेप्शन की फोटो शेयर करते हुए लिखा है- कोई अनुमान? फ्रिज या सूटकेस?

दरअसल पिछले दिनों कुछ मामले सामने आए हैं जिसमें मुस्लिम लड़कों के साथ रिलेशनशिप में रहने वाली लड़की को मारकर फ्रिज और सूटकेस में भरने की खबरें आई हैं। अब ऐसे में साध्वी प्राची का ये ट्वीट बेहद आपत्तिजनक है।

यहां देखिए ट्वीट

साध्वी प्राची के ट्वीट पर लोग उन्हें ही ट्रोल कर रहे हैं और सवाल कर रहे हैं कि क्या ये साध्वी है? वहीं एक यूजर ने लिखा है, ”तुम साध्वी कहीं से नही लगती, सिवाय नफरत के और कुछ नही करती, साधविगिरी कब करती होगी।” वहीं एक ने कमेंट करते हुए लिखा है- ”सिर्फ मोहब्बत”