इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया जो काफी वायरल हुआ और लोगों ने उस पर खूब प्रतिक्रिया दी। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी रजत शर्मा के ट्वीट पर टिप्पणी की और कहा कि रजत शर्मा का यह ट्वीट सत्ता के साथ गोदी मीडिया के रिश्तों का सटीक वर्णन है।

स्वरा ने रजत शर्मा का ट्वीट रीट्वीट करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘सत्ता के साथ गोदी मीडिया के रिश्तों का सटीक वर्णन।’ रजत शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘रिश्तों को जोड़े रखने के लिए कभी गूंगा, कभी बहरा, तो कभी अंधा भी होना पड़ता है।’ रजत शर्मा के ट्वीट पर स्वरा भास्कर की टिप्पणी को लेकर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

प्रशांत शर्मा नाम के एक यूजर ने स्वरा को जवाब दिया, ‘सुप्रीम लीडर उन्हें इग्नोर कर रहे हैं। वो राहुल कंवल अर्नब गोस्वामी, रुबिका लियाकत, अमिश देवगन, सुधीर चौधरी पर ध्यान दे रहे हैं अब।’

 

एबीसी नाम के एक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘इकबाल-ए-जुर्म का इससे अच्छा तरीका नहीं देखा।’ कार्तिक मेहता नाम के एक यूजर ने स्वरा को जवाब दिया, ‘सिर्फ गोदी मीडिया ही नहीं बल्कि ये बात लिबरल सोच वालों और उनके कथित समर्थकों पर भी लागू होती है।’

भोज राज चौहान नाम के एक यूजर ने स्वरा भास्कर पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘तुमको हर जगह बस यही करना है, चाहे अगले ने ये बात घरेलू तौर पर कही हो। हर जगह बस गोदी मीडिया दिखता है। हो सकता है किसी भाई या बहन को वो सलाह दे रहे हों।’

 

आसिफ शेख नाम के यूजर ने लिखा, ‘स्वरा जी सही कहा आपने।’ राकेश नाम के एक यूजर ने स्वरा को जवाब दिया, ‘तुम्हें दिन रात, सिर्फ मोदी-गोदी के अलावा कुछ और सुझता भी है? जब देखो मोदी मोदी, गोदी गोदी। यदि तुमने इतनी शिद्दत से अपना अभिनय कर लिया होता, जितनी शिद्दत से मोदी को कोसती हो, तो तुम एक अलग ही मुकाम पर पहुंच जाती।’