Swara Bhaskar : बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर शुरू से ही मोदी सरकार के एनआरसी, सीएए और एनपीआर के विरोध में बोल रही हैं। अब स्वरा ने दिल्ली चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल की स्पीच का एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो मेंं केजरीवाल NRC पर बोलते दिख रहे हैं। इस वीडियो को देख कर स्वरा ने अरविंद केजरीवाल की स्पीच को मास्ट स्ट्रोक बताया। ऐसे में लोगों ने स्वरा भास्कर को ट्रोल कर दिया। कुछ यूजर्स कहते दिखे- ‘कन्हैया को जेल भेजने का रास्ता साफ हो गया।’ तो कोई बोला- ‘तुम्हें इंटरव्यू वाली बेइज्जती अभी भी महसूस हो रही है ना?’ तो किसी ने कहा- ‘जिस केजरीवाल को 370 समझने मे देर न लगी उसे NRC और NPR समझने में 3 महीने लग गए। “B टीम”

एनआरसी को लेकर हमेशा स्वरा भास्कर खुल कर बोलती दिखी हैं लेकिन कई टीवी चैनल के एंकर्स उनसे सवाल करते दिखे कि कहां है एनआरसी का ड्राफ्ट। ऐसे में अरविंद केजरीवाल ने एनआरसी को लेकर कहा कि ‘अगर देश के राष्ट्रपति और देश के गृहमंत्री ने कह दिया है कि एनआरसी आएगा, तो आएगा ना।’ केजरीवाल ने अपनी स्पीच में एनआरसी को लेकर काफी कुछ कहा।

स्वरा ने केजरीवाल की इस स्पीच को री-ट्वीट कर कहा- “मास्टर स्ट्रोक बहस। अरविंद केजरीवाल सर ने CAA-NRC-NPR को पॉइंटआउट किया और ये भी बताया कि कैसे तीनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। पूरा प्रोजेक्ट न सिर्फ एंटी मुस्लिम है बल्कि एंटी पीपल भी है।”

अरविंद केजरीवाल ने अपनी स्पीच में कहा- ‘भगवान की दया दे अभी तक कोरोना वायरस हमारे यहां इतना फैला नही हैं। लेकिन इसको लेकर हमारे देश में भी काफी चिंता है, लोगों के मनों में कई सवाल हैं। मैं सोचता हूं कि इस वक्त हमारे यहां सबसे बड़ी परेशानी यही है। सभी पार्टियों को औऱ नेताओं को इस ओर ध्यान देना चाहिए। हमारे देश में इस वक्त बेरोजगारी बड़े स्तर पर बढ़ी हुई है। सारा देश इस वक्त एनआरसी, एनपीआर सीएए के पीछे पड़ा हुआ है इससे देश की समस्याएं बेरोजगारी की समस्याएं खत्म नहीं होगीं। नागरिकता साबित करनी पड़ेगी, क्यों? इससे किसका फायदा हो रहा है।’

केजरीवाल ने आगे कहा- ‘मैं कई सारे टीवी डिबेट्स देखता हूं जिसमें कहा जाता है कि भाई अभी तो एनआरसी का ड्राफ्ट ही नहीं आया है.. 20 जून 2019 को राष्ट्रपति श्री कोविंद जी ने दोनों सदनों को ज्वाइंट कर साफ साफ कहा था कि कि मेरी सरकार ने ये तय किया है एनआरसी को प्राथमिकता के आधार पर अमल में लाया जाएगा। राष्ट्रपति तो देश के सर्वोचय अथॉरिटी हैं। उन्होंने कहा है कि एनआरसी को लागू किया जाएगा तो एनआरसी को लागू किया जाएगा। हमारे गृह मंत्री जी ने 10 दिसंबर को संसद में स्टेटमेंट दिया था हम इस पर बिलकुल साफ हैं कि एनआरसी तो इस देश में होकर रहेगा।’

स्वरा के इस ट्वीट  को देखने के बाद लोगों ने स्वरा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कहा- ‘तभी तो NRC का ड्राफ्ट केजरीवाल जी के पास ढूंढ रही हो।’ तो किसी ने मजे लेते हुए कहा- ‘सच बताओ तुम्हें अभी तक इन्टरव्यू की बेइज्जती फील हो रही ना ।’ तो कोई बोला -‘टुकड़े टुकड़े गैंग की तुम भी मेंबर है तो तरफदारी तो करोगी, केन्द्र सरकार जो भी कानून पास करते है वो राज्य सरकार को लागू करना ही पड़ता है खुश मत हो संविधान पढ़ लो तो रोयोगे अब बिना पाउडर की धुलाई की जायेगी ।’