Karnataka Hijab Controversy: कर्नाटक में हिजाब बनाम भगवा दुपट्टे का मामला बढ़ता ही जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है और तमाम बॉलीवुड सेलेब्स भी इस वीडियो को शेयर करते हुए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
वीडियो कर्नाटक के मांड्या कॉलेज का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि बुर्का पहने एक छात्रा कॉलेज में पहुंचती है। इसके बाद भगवा स्कार्फ पहने लड़कों का एक झुंड नारेबाजी करने लगता है और छात्रा का पीछा करना शुरू कर देता है। छात्रा भी अल्लाहू अकबर के नारे लगाती दिख रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती अपना स्कूटर पार्क करती है और कॉलेज की ओर जाती है। तभी भगवा स्कार्फ पहने छात्र “जय श्री राम” चिल्लाते हैं और उसका पीछा करते हैं। ऐसे में लड़की घबराई हुई नजर आ रही है और वापस चिल्लाती है, “अल्लाह हू अकबर!”
वीडियो वायरल होने के बाद तमाम बॉलीवुड सेलेब्स भी अपान गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और इसे बेहद खराब बता रहे हैं। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने वीडियो शेयर करते हुए इन लड़कों को ‘भेड़िया’ कहा है।
इसके साथ ही अभिनेता जीशान अय्यूब ने भी वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इनके स्कूल कॉलेज जाने का कोई फ़ायदा नहीं हुआ और ना होगा, ये गुंडे ही थे और हैं। आप लोग आपने बच्चे पहचान लो, अपनी पीढ़ी ऐसी बनाने के लिए वोट किया था आपने!!! इस लड़की हिम्मत को दाद देता हूं… फिर से कहता हूं कि ये लोग लड़कियों की शिक्षा और उन्हें पढ़ाने के खिलाफ हैं।’
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की इन सबके बीच अंजान शख्स से कहती है, “अगर मैंने बुर्का पहन रखा है तो क्या दिक्कत है?” जैसे ही लड़के उसके पास आते हैं, कॉलेज के अधिकारी हस्तक्षेप हैं। वे लड़की को एक तरफ ले जाते दिखाई देते हैं।
हिजाब वर्सेज भगवा: बता दें, उडुपी जिले के महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) कॉलेज में प्रदर्शन के दौरान एक समूह हिजाब नजर आया तो दूसरा भगवा स्कार्फ में। मामला बढ़े नहीं, इसके लिए पुलिस लगानी पड़ी।
क्या है मामला: दरअसल, पूरे मामले की शुरुआत उडुपी के गवर्नमेंट गर्ल्स पीयू कॉलेज से शुरू हुई। यहां की 6 छात्राओं ने आरोप लगाया कि उन्हें हेडस्कार्फ़ पहनने की वजह से क्लास में आने से रोक दिया गया था।
धीरे-धीरे उडुपी के अलावा दूसरे कॉलेजों में भी इस मामले ने तूल पकड़ लिया। कई कॉलेजों में हिजाब पर प्रतिबंध लगा दिया गया। जिसके बाद इसका तीखा विरोध देखने को मिला।