Swara Bhaskar, Kangana Ranaut: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत पर आरोप लगाया था कि उन्होंने फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ की शूटिंग के दौरान स्वरा के साथ बदतमीजी से पेश आई थीं। कंगना पिछले कुछ दिनों से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death) मामले में अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। कंगना इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म को लेकर खुलकर बोलती नजर आई थीं। वहीं स्वरा भास्कर कंगना के खिलाफ बोलती दिखी थीं। इस बीच स्वरा ने कंगना पर उनसे बदतमीजी करने का आरोप लगाया था। इस पर अब कंगना की ऑनस्क्रीन मॉम यानी ‘तनु वेड्स मनु’ की एक और एक्ट्रेस Navni Parihar कंगना रनौत के सपोर्ट में उतरी हैं।

कंगना के सपोर्ट में आकर Navni Parihar ने कहा कि फिल्म के सेट पर कंगना ने कभी किसी से बदतमीजी से बात नहीं की। कभी भी कंगना ने किसी को नीचा नहीं दिखाया। Navni Parihar ने रिएक्ट करते हुए कहा फिल्म के सेट पर उन्होंने जितना भी समय साथ काटा वह बेहद मजेदार समय था।

उन्होंने कहा- ‘मेरी मौजूदगी में कभी भी कंगना ने ऐसा नहीं किया। जब भी कभी भी सेट पर ऐसा कुछ होता है तो मेकअप आर्टिस्ट, स्पॉट बॉय या क्रू मेंबर गुपचुप बातें करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में वो बातें फैलने लगती हैं। लेकिन तब तो ऐसा न कुछ हुआ और न ही ऐसी कोई खबर उड़ती हुई आई।’

फिल्म Tanu Weds Manu के सेट पर कंगना संग बिताए वक्त को याद करते हुए परिहार ने कहा- ‘कंगना बातचीत नें बहुत अच्छी और डाउन टु अर्थ हैं। मैंने कभी नहीं देखा कि उन्होंने कभी किसी को गलत कहा हो। बदतमीजी की तो बात दूर की है। किसी के साथ उन्हें रूड होते तक नहीं देखा गया या फिर उन्हें टेंट्रम्स झाड़ते नहीं देखा। वह अपना काम तेजी से करती हैं और फोकस रहती हैं।’