रामानंद सागर के शो ‘श्री कृष्णा’ में कृष्ण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता स्वप्निल ने कभी एक छोटी सी 10*10 की खोली में समय काटा था और अब वो मुंबई के पॉश इलाके में एक आलीशान बंदले में रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने घर का दौरा कराया, जहां उन्होंने गिरगांव की एक खोली से लेकर मुंबई में नेशनल पार्क के नजारे वाले एक आलीशान अपार्टमेंट तक के अपने सफर के बारे में बताया।
अपनी शुरुआत को याद करते हुए, स्वप्निल ने बताया, “मैं 10 बाई 10 की खोली में रहता था, जहां एक कॉमन टॉयलेट और बेसिक जरूरतों को पूरा करने की सुविधा थी, लेकिन वहां जिंदगी बहुत मजेदार थी।” स्वप्निल बहुत छोटी उम्र से ही अपना घर बनाने का सपने देखते थे।

स्वप्निल पिंकविला को अपने घर का टूर कराया। स्वप्निल के लिविंग रूम को एक खूबसूरत ऑफ-व्हाइट सोफे के साथ-साथ एक लकड़ी के झूले से सजाया गया है, जो लिविंग रूम के बीचों-बीच बालकनी की की तरफ लटका हुआ है और जहां से नेशनल पार्क का खूबसूरत व्यू दिखाई देता है। घर का टूर कराते हुए स्वप्निल ने कहा, “मेरी मां हमेशा से हमारे घर में एक झूला चाहती थीं। वो शाम की चाय यहीं पीती हैं।”

एक्टर ने बताया, “इंटीरियर का मुझसे ज्यादा मेरे बच्चों से लेना-देना है। मेरी बेटी ने फर्नीचर चुना, मेरे बेटे ने टेलीविजन। सिर्फ पैसे मेरे हिसाब से गए हैं।” एक दीवार पर देवी महालक्ष्मी की एक खूबसूरत पेंटिंग लगी है। अभिनेता ने बताया, “ये कोलापुर महालक्ष्मी का एक अलग रूप है। वो हमारी कुलदेवी हैं।” हालांकि घर का ज्यादातर हिस्सा सफेद और काले रंग का है, लेकिन अभिनेता ने बालकनी को ढकने के लिए साधारण ग्रे रंग के पर्दे लगाए हैं।

घर की बालकनी घर का वो कोना है जो बेहद शांत है जहां स्वप्निल अक्सर मेडिटेशन करते हैं। “क्योंकि मेरा घर 31वीं मंजिल पर है, और ध्यान का मतलब है शोर न सुनना और अंदर ध्यान केंद्रित करना। मैं अपनी पूरी कोशिश करता हूं।”

स्वप्निल का वॉक-इन वार्डरोब
घर का एक और कोना, जिसे अभिनेता ने डाइनिंग एरिया में बदल दिया है, उनकी एक बड़ी पेंटिंग से सजा है। “किसी ने मुझे ये उपहार में दी थी।” उसी दीवार पर कई खाली फ्रेम भी हैं। खाली फ्रेम के पीछे का आइडिया शेयर करते हुए, स्वप्निल ने बताया, “मैं कुछ साल पहले पेरिस गया था। वहां मैंने एक म्यूजियम देखा जहां दीवार पर कई खाली फ्रेम लटके हुए थे। मैंने खाली फ्रेम के पीछे का आइडिया। उन्होंने मुझे बताया, ‘ये फ्रेम उन यादों के लिए हैं जो तुम अपने वर्तमान और भविष्य में बनाओगे।’ ये विचार मेरे साथ रहा।”

अपने शांत डाइनिंग एरिया को दिखाते हुए स्वप्निल ने बताया, “हमारे घर का एक नियम है। दिन का हर आखिरी खाना हम सब साथ मिलकर खाते हैं, सिवाय उन दिनों के जब मैं शूटिंग के लिए बाहर होता हूं या देर रात तक शूटिंग होती है।”
