Swag Se Solo: सलमान खान की शादी को लेकर अकसर फैंस सवाल करते रहते हैं कि भाईजान कब शादी करेंगे? लेकिन सलमान किसी को नहीं सिर्फ अपने ‘सोलो’ स्वैग से प्यार करते हैं । जी हां, सलमान खान का नया गाना सामने आया है- Swag Se Solo, गाने में सलमान का धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है। सलमान खान का गाना ‘स्वैग से सोलो’ सलमान लवर्स को बहुत पसंद आ रहा है। सलमान इस गाने में बता रहे हैं कि कॉम्प्लिकेशन-एक्सपेक्टेशन से वह काफी दूर हैं। वहीं वह ये भी कहते हैं कि उनकी गर्लफ्रेंड फ्रीडम है। इसके अलावा और कोई लफड़े नही हैं।

गाने में पहले सलमान कहते हैं- ‘दिल खुश है अकेला, नहीं चाहिए झमेला। ना ही चिक चिक चाहिए और न ही झकझक। न किसी ससे लेना देना है न ही रोना धोना है इसलिए नो चिपका चिपकी। लाइफ में न कोई कॉम्प्लिकेशन है न ही किसी को एक्सप्लेनेशन देनी है। क्योंकि मैं स्वैग से सोलो हूं।’

सलमान गाने में आगे कहते हैं- किसी के नखरे नहीं न टीवी का न बीवी का। मैं बेकार के टंटे भी नहीं पालता, न फोन पे चौबिस घंटे रहता।’ गाने में सलमान और भी बहुत कुछ बताते हैं, आप खुद ही सुन लीजिए।:-

दरअसल, यह गाना एक कंपनी का विज्ञापन है। इससे पहले ऐसा ही एक वीडियो टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी का भी आ चुका है। टाइगर और दिशा का गाना था- ‘हर घूंट में स्वैग है।’ गाने को सचेत टंडन और तनिष्क बागची ने गाया है। संगीत तनिष्क का ही है। लिरिक्स वायु के हैं। टीसीरीज म्यूजिक लेबल के साथ गाने को बनाया गया है।

इस गाने को फैंस के ढेरों रिएक्शन मिल रहे हैं। सलमान फैंस गाने में भाईजान का स्वैग देखकर काफी इंप्रेस हैं। सोशल मीडिया के कई प्लैटफॉर्म पर अब गाना वायरल होने लगा है। सलमान के फैंस इस गाने को देखने के बाद जोक लिखते दिख रहे हैं- ‘इस वेलेंटाइन डे आपका क्या रिलेशनशिप स्टेटस है? मैं बोलता हूं- स्वैग से सोलो।’