बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) जहां सबा आजाद को डेट करने को लेकर चर्चा में रहती हैं। वहीं, उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne khan) भी बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ रिलेशनशिप की खबरों को लेकर हैडलाइन्स में रहती हैं। दोनों अपनी रिलेशनशिप को लेकर काफी ओपन हैं। वो अक्सर साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं और सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से बवाल मचा दिया है, जिसमें दोनों को मैक्सिको में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते और रोमांटिक होते देखा जा सकता है।

ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne khan vacation Pics) इन दिनों बॉयफ्रेंड अर्सलानी के साथ मैक्सिको में छुट्टियां बिता रही हैं। उनके साथ खूबसूरत पल बिता रही हैं। वहां सेय वो लगातार फोटोज और वीडियो शेयर कर रही हैं। ऐसे में लेटेस्ट फोटोज में कपल को रोमांटिक और कोजी होते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में सुजैन के फोटोशूट को देख सकते हैं कि वो अर्सलान के साथ बिकिनी में पोज दे रही हैं और बोल्ड अदाओं से इंटरनेट का पारा बढ़ाते हुए नजर आ रही हैं। दोनों के साथ इनके कुछ दोस्त भी वेकेशन पर मौजूद हैं।

लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स

फोटोज में जहां सुजैन को बिकिनी में देखा जा सकता है। वहीं, अर्सलान को व्हाइट शर्ट और शर्टलेस कूल अंदाज में देखा जा सकता है। इस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। अगर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘ऋतिक के बाद ये लंगूर हद है वैसे।’ दूसरे ने लिखा, ‘अपने बच्चों को सिखाओ कि पार्टनर्स कैसे बदलें। सबके बीच बच्चे सफर करते है।’ तीसरे ने लिखा, ‘ये लंगूर तो सिर्फ सुजेन के तलाक़ के 400 करोड़ लुटने तक साथ में है उसके बाद रफूचक्कर…।’ इसी तरह से लोग उनकी पोस्ट पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं और सुजैन पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

सुजैन खान इंस्टाग्राम।

14 साल चली थी शादी!

आपको बता दें कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने साल 2000 में शादी की थी। हालांकि, दोनों कुछ समय के बाद अलग हो गए थे और 2014 में इनका तलाक हो गया था। इस शादी से इनके दो बेटे हैं। अब तलाक के बाद एक्टर को सबा आजाद के रूप में प्यार मिला और सुजैन को अर्सलान के रूप में।