अगर आप ऐसी फिल्में ढूंढ रहे हैं जो दिमाग घुमा दें, हर सीन में रहस्य बनाए रखें और आखिर तक सीट से उठने न दें, तो Netflix पर मौजूद ये सस्पेंस थ्रिलर फिल्में आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए। इन फिल्मों में अपराध, मनोविज्ञान और इमोशन्स का ऐसा मेल है, जो दर्शकों को आख़िरी मिनट तक बांधे रखता है।
Monica, O My Darling
- राजकुमार राव स्टारर यह फिल्म एक हाई-टेक दुनिया में रची गई खतरनाक साजिश की कहानी है। एक कामयाब रोबोटिक्स इंजीनियर का जीवन तब पटरी से उतरने लगता है, जब वह एक अफेयर और ब्लैकमेलिंग के जाल में फंस जाता है। फिल्म में ह्यूमर और सस्पेंस का अनोखा कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है।
Jaane Jaan
- करीना कपूर खान, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा की दमदार तिकड़ी वाली यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है, जो बेहद सधे हुए अंदाज़ में आगे बढ़ती है। कहानी एक मां, उसके पड़ोसी और एक जिद्दी पुलिस अफसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां हर किरदार कुछ न कुछ छुपा रहा है।
यह भी पढ़ें: पहले रवि था, अब दिनेश है – निरहुआ ने किया खुलासा, मनोज तिवारी भोजपुरी स्टार्स के नाम वालों को रखते हैं ड्राइवर
Haseen Dillruba
- यह फिल्म एक शादीशुदा महिला पर लगे हत्या के आरोप से शुरू होती है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, प्यार और बदले की परतें खुलती जाती हैं। तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की परफॉर्मेंस इस सस्पेंस थ्रिलर को और भी असरदार बना देती है।
Detective Byomkesh Bakshy
- 1940 के दशक के कोलकाता में सेट यह पीरियड थ्रिलर एक युवा जासूस की यात्रा दिखाती है, जो एक मामूली केस की जांच करते-करते देश को झकझोर देने वाली साजिश तक पहुंच जाता है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और माहौल इसे बाकी थ्रिलर्स से अलग बनाता है।
यह भी पढ़ें: ‘ये ब्रांड शूट का हिस्सा था’, वायरल हुआ गिरफ्तारी का वीडियो तो प्रिंस नरूला ने तोड़ी चुप्पी
Sector 36
नोएडा के चर्चित सीरियल किलिंग केस से प्रेरित यह फिल्म दिल दहला देने वाली है। विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की दमदार एक्टिंग के साथ यह कहानी अपराध और इंसानियत के अंधेरे पहलुओं को सामने लाती है।
