बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिन उनकी तस्वीरें ललित मोदी के साथ जमकर वायरल हुई थीं। वहीं अब सुष्मिता सेन ने भी साफ कर दिया है की वे शादी के बारे में नहीं सोच रही हैं।

हाल ही में उनके द्वारा शेयर की गई पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं अब उनके पिता ने कहा है कि वह इस रिश्ते से अनजान हैं और कल उनके भाई ने भी इस रिश्ते के बारे में कुछ पता नहीं था और उन्होंने कहा था कि वो शॉक में है ये सब देखकर।

सुष्मिता सेन के पिता हैं रिश्ते से अंजान: सुष्मिता सेन के साथ ललित मोदी के रिश्ते के बारे में एक्ट्रेस के पिता शुबीर सेन को कोई जानकारी ही नहीं है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए सुष्मिता सेन के पिता शुबीर सेन ने बताया है कि मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता है। मैंने सुबह अपनी बेटी से बात की लेकिन उसने कुछ भी नहीं कहा। मैंने पहली बार ट्वीट देखा जब आपने मुझसे इसका जिक्र किया। जब मैं इसके बारे में जानता ही नहीं तो मुझे नहीं पता कि मुझे क्या कहना चाहिए।

‘ललित मोदी के बारे में नहीं सुना’: जब एक्ट्रेस के पिता से पूछा गया कि क्या उन्हें दोनों के रिश्ते के बारे में पता था? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे निश्चित रूप से इसके बारे में बाद में पता चलेगा। मैं बस इतना ही कह रहा हूं कि मुझे इसके बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं है। मैंने ललित मोदी के बारे में कुछ नहीं सुना। अगर कुछ सुना होता तो मैं आपसे कह देता। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। शुबीर सेन ने सुष्मिता और ललित के रिश्ते पर कहा कि ललित मोदी को वो अपना दामाद स्वीकार करने को लेकर तभी कोई टिप्पणी कर पाएंगे, जब वो उनके बारे में कन्फर्म हो जाएंगे।

रुचिर मोदी ने दी प्रतिक्रिया: वहीं ललित मोदी के बेटे रुचिर ने भी सुष्मिता और ललित के रिश्ते पर प्रतिक्रिया दी है। ईटाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक, रुचिर ने कहा है कि मैं निजी पारिवारिक मसले पर टिप्‍पणी करने से बचना पसंद करता हूं,ये उनकी लाइफ है मगर मुझे बिजनेस या दूसरे मामलों के संबंध में टिप्‍पणी करने में खुशी होगी। रुचिर ने बताया कि, परिवार को पूर्व मिस यूनिवर्स के साथ आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष के संबंधों के बारे में पता था। लेकिन मैं परिवार के अन्य सदस्यों के व्यक्तिगत मुद्दों पर चर्चा नहीं करेंगे। रुचिर ने आगे कहा कि मैं बहुत ईमानदारी से बताउं तो इस पर मैं कोई टिप्पणी करना पसंद नहीं करूंगा, क्योंकि हम व्यक्तिगत मामलों में टिप्पणी नहीं करते हैं। यह उनका जीवन और उनका निर्णय है।

सुष्मिता ने भाई ने कही थी यब बात: सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने ईटाइम्स से बातचीत के दौरान राजीव से बहव सुष्मिता सेन के ललित मोदी के साथ रिश्ते को लेकर सवाल किया गया जिस का जवाब देते हुए राजीव ने कहा कि मैं खुश हूं और हैरान हूं। मैं कुछ भी बोलने से पहले अपनी बहन से बात करूंगा। मुझे इसकी बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी। मेरी बहन ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है, इसलिए, मैं अभी इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता।