सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा के बीच पिछले काफी दिनों से अनबन चल रही है। यही नहीं, बात तलाक तक पहुंच भी चुकी थी। यहां तक दोनों ने एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच सब कुछ सही होने वाला है। दरअसल चारू असोपा और राजीव सेन ने सभी के सामने बता दिया है कि वह तलाक नहीं ले रहे हैं। इस खबर से चारू और राजीव के फैंस काफी खुश हैं।

तलाक नहीं ले रहे हैं राजीव-चारू

गौरतलब है कि राजीव सेन ने बेटी के साथ एक फैमिली फोटो शेयर की थी। इसके साथ एक भी लिखा कि पोस्ट भी लिखा कि शादी तो स्वर्ग में होती हैं लेकिन इसे निभाने की जिम्मेदारी होती है। हां हम दोनों ने तलाक का ऐलान किया था। हम दोनों इस शादी को खत्म करना चाहते थे क्योंकि हमें लग रहा था कि हमारे बीच सब खत्म हो चुका है। कुछ भी बाकी नहीं है। हमें सिर्फ तलाक ही एक रास्ता सूझ रहा था।

लेकिन अब हमें ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम दोनों अपनी शादी को एक और मौका देने जा रहे हैं। इसे निभाने के बारे में हमने एक बार फिर सोचा है। हम दोनों मिलकर बेटी जियाना की अच्छी परवरिश करेंगे और अच्छे माता पिता बनेंगे। बेटी की परवरिश की हमारी सबसे पहले प्राथमिकता है। हम अपने सभी फैन्स को थैंक्यू कहना चाहते हैं जिन्होंने हमें हमेशा कपल के रूप में सपोर्ट किया है, सभी को धन्यवाद। राजीव और चारू।

शादी को लेकर राजीव ने कही थी यह बात

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एक इंटरव्यू में कहा था कि अपनी तरफ से मैंने अपनी शादी को बचाने के लिए पूरी कोशिश की है। खासतौर पर अपनी बेटी के लिए। मैं सच में मानता हूं कि तलाक किसी समस्या का समाधान नहीं है, खासकर जब आप किसी छोटे बच्चे के मां-बाप हों। मुझे लगता है कि, चारु की जिंदगी में कोई और है। उन्होंने मुझे पिछले हफ्ते ही अपने सोशल मीडिया से ब्लॉक कर दिया था। हालांकि मेरे लिए यह कोई नई बात नहीं है। वह पहले भी ऐसा कर चुकी हैं।

बिग बॉस में आ सकते हैं नजर

रिपोर्ट्स के मुताबिक राजीव और चारू जल्द ही बिग बॉस-16 में नजर आ सकते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान चारू ने कहा था कि उन्होंने अलग होने का मन बना लिया है और न ही उन्हें साथ रहने का कोई चांस दिख रहा है। लेकिन कोई चमत्कार हो गया तो पता नहीं। वहीं, दोनों की शादी 2019 में हुई थी।