सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और भाभी चारु असोपा (Charu Asopa) लगातार अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कई बार दोनों ने एक दूसरे पर खुलेआम बयानबाजी भी की।
यहां तक कि चारु असोपा ने कई इंटरव्यू में ये भी बताया कि राजीव को ट्रस्ट इशू है। इन सबके बीच राजीव ने पहली बार अपनी पत्नी चारु की तारीफ की है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक ब्लॉग भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी और पत्नी चारु के बारे मे बात की है।
राजीव सेन ने की चारू असोपा से तारीफ
राजीव ने कहा कि मैं सुबह जियाना से मिला। मैं उसे देखकर खुशी से पागल हो गया। तबीयत खराब की वजह से उसका वजन काफी कम हो गया है। शुक्र है कि, वह ठीक है। मुझे कहना होगा कि, चारु ने उसका बहुत ख्याल रखा। मां-बेटी दोनों का वजन कम हो गया है। राजीव सेन ने आगे कहा कि मैं जियाना के साथ बहुत खेला। मैं उसकी आंखों में देख सकता था कि,उसने अपने डैडी को कितना मिस किया। दुर्भाग्य की बात है कि, मैं बहुत इंपोर्टेंट ट्रिप की वजह से शहर से बाहर था, लेकिन अब मैं वापस आ गया हूं।
चारू की है इस बीमारी से पीड़ित
अपने यूट्यूब चैनल पर चारू ने हाल ही में वीडियो जारी किया था। चारु असोपा ने बताया था कि जियाना (Ziana) हाथ पैर और मुंह की बीमारी से पीड़ित हैं। मैं हर पल उसके साथ रहती हूं। मैं नहीं चाहती कि वह इस समय अकेला महसूस करें। उसके चेहरे, पैर, हाथ और गले के अंदर छाले पड़ जाते हैं। वह कुछ भी नहीं खा पा रही है।
उन्होंने बताया कि था कि एक रोज ज़ियाना बुरी तरह रो रही थी जिसके बाद मैंने उसे एक दवाई दी और बाद में 2:30 बजे वह ज़ियाना को अस्पताल ले गई। उसने कहा था कि वह “अकेली” है लेकिन उसने हिम्मत जुटाई और ज़ियाना की देखभाल करने की कोशिश कर रही हैं