Suhsmita Sen: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिात सेन इन दिनों दुबई में बच्चों और अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग छुट्टिया एंजॉय कर रही हैं। वह सोशल मीडिया पर लगातार तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बच्चों और ब्वॉयफ्रेंड के साथ बॉल वाले पूल में मस्ती करती नजर आ रही हैं। पोस्ट किए हुए दो वीडियो में वह पूल में गिरती दिख रही हैं और कुछ देर पूल के भीतर ही खो जाती है। बच्चें उनको ढूंढते हैं। इसके साथ ही तीसरे वीडियो में वह पूल में गिरती हैं और निकलने की कोशिश करती हैं लेकिन और फंस जाती हैं। इस दौरान रोहमन उनकी मदद करते हैं। रोहमन खुद इसका वीडियो शूट कर रहे हैं। वीडियो में वह कहते दिखााई दे रहे हैं कि लेट्स डू दिस। फिर वह भी बॉल्स के बीच कूद जाते हैं। एक अन्य वीडियो में सुष्मिता बॉल्स के बीच फंस जाती हैं। तब रोहमन उनकी बांह पकड़कर बाहर निकालते हैं।
सुष्मिता ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘कुछ ही देर में इतनी ढेर सारी मस्ती कभी नहीं की। हमें यहां लाने के लिए तुम्हारा बहुत धन्यवाद अलीशा।’ बता दें सुष्मिता सेन काफी सोशल प्रेमी हैं। वह सोशल मीडिया पर बच्चों और ब्वॉयफ्रेंड के साथ की कई तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। ब्वॉयफ्रेंड रोहमन सुष्मिता से काफी छोटे हैं। दोनों की मुलाकात भी सोशल मीडिया पर ही हुई थी। सुष्मिता की तारीफ से शुरू हुए मैसेज ने बाद में प्रेम का रूप ले लिया। इन दिनों वह दोनों वह दुबई में लव लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं।