बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कभी वो ललित मोदी को डेट करने को लेकर तो कभी खुद से 16 साल छोटे मॉडल रोहमन शॉल को डेट करने की वजह से मीडिया में छाई रहती हैं। ऐसे में अब ललित मोदी से रिश्ता टूटने के बाद एक्ट्रेस को फिर से रोहमन के साथ देखा जाने लगा है। इनकी डेटिंग की खबरें मीडिया में खूब रहने लगी हैं। इसी बीच सुष्मिता को बेटी अलीशा और एक्स बॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट की गईं। इस दौरान वो ट्रोल हो गई हैं। इसकी वजह प्लास्टिक बोतल थी।

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस जैसे ही दुकान से बाहर आती हैं और कार बैठती हैं तो पानी की प्लास्टिक की बोतल नीचे गिर गई। इसे वो सड़क पर हीछोड़कर चली जाती हैं, जिसे लेकर नेटिजन्स फाइन की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी भी सुना रहे हैं।

अगर सुष्मिता सेन के वीडियो पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘प्लास्टिक की बोतल सड़क पर फेंक रही हैं। बीएमसी क्या इनका फाइन कर सकते हैं?’। इसके साथ ही कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि उनकी बेटी ने बैक डोर से बोतल को फेंका है। इसी पर एक अन्य यूजर ने दावा किया कि ‘सुष्मिता ने नहीं फेंका बोतल उसकी बेटी ने बैक डोर से फेका है। साफतौर से देखिए’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वीडियो को देख के ऐसा लग रहा है कि दरवाजा जोक से लगाते वक्त साइड में जो बोतल रखने वाला स्टैंड होता है इसी में से गिर गया होगा शायद’। इसी तरह से लोग उनके वीडियो पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। इनकी वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

‘आर्या’ के तीसरे सीजन में नजर आएंगी सुष्मिता

बहरहाल, अगर इसके अलावा सुष्मिता सेन (Sushmita Sen Upcoming Films) के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो जल्द ही वेब सीरीज ‘आर्या’ के तीसरे सीजन में नजर आने वाली हैं। उनके इस वेब शो का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इसके डायरेक्टर राम माधवानी हैं। वेब सीरीज को डिज्नी+हॉटस्टार से रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा आपको एक्ट्रेस ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत की बायोपिक में भी नजर आने वाली हैं, जिसका टाइटल ‘ताली’ है। इसमें वो मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।