बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनका ना बी-टाउन के कई स्टार्स के साथ जुड़ चुका है। इसमें रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) जैसे कई बड़े सितारों के नाम शामिल हैं। उनका नाम ललित मोदी के साथ जुड़ चुका है। 16 साल छोटे रोहमन शॉल संग उनकी अक्सर डेटिंग की चर्चा रहती है। दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता रहता है। इसी बीच अब 48 साल की एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की है और कहा कि वो घर बसाने के लिए तैयार हैं। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है।

हाल ही में एक इंटरव्यू में सुष्मिता सेन से पूछा गया कि वो ब्रेकअप्स से कैसे डील करती हैं? इस पर उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी एक खुली किताब रही है। उन्होंने इसे बहुत ईमानदारी से और कभी-कभी निडर होकर जीया है। सुष्मिता का मानना है कि आप अपनी जिंदगी में जो भी फैसला लेते हैं, वो चाहे आपको चोट पहुचाए या आपको परेशान, वो हर किसी को कुछ ना कुछ सिखाकर जाता है। सुष्मिता कहती हैं कि हर किसी को इससे सीखकर आगे बढ़ते रहना चाहिए।

Sushmita Sen marriage plans

शादी को लेकर क्या बोलीं सुष्मिता सेन?

इसके साथ ही सुष्मिता सेन ने शादी पर बात करते हुए कहा कि मां-बाप और समाज का दिया प्रेशर किसी को भी शादी के लिए तैयार नहीं करवा सकता है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस इसे शादी करने का सही कारण भी नहीं मानती हैं। वहीं, अपनी शादी को लेकर सुष्मिता से ने कहा कि अगर उन्हें सही व्यक्ति मिल जाता है और उनके पैरामिटर्स पर खरा उतरता है तो वो जरूर शादी करेंगी।

एक्स के दोस्त होने पर बोलीं सुष्मिता

एक्स के दोस्त होने को लेकर सुष्मिता सेन का कहना है कि बिल्कुल हो सकते हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं, जो अपने एक्स के साथ दोस्ती रखते हैं। वो ये भी कहती हैं कि उन्हें समझ नहीं आता है कि कहां लाइन ड्रॉप करनी चाहिए लेकिन, ऐसा होता है। उन्होंने ये सब होते देखा है। सुष्मिता ऐसी चीजें अपने जीवन में भी पाकर खुद को धन्य मानती हैं।

16 साल छोटे मॉडल को डेट कर रहीं सुष्मिता सेन

आपको बता दें कि सुष्मिता सेन का नाम इंडस्ट्री के बड़े सितारों के साथ जुड़ चुका है। उनका नाम ललित मोदी के साथ जुड़ा था और उनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी, जिसके बाद शादी और अफेयर की चर्चा ने तूल पकड़ लिया था। वहीं, 16 साल छोटे मॉडल रोहमन शॉल के साथ अक्सर एक्ट्रेस को स्पॉट किया जाता रहा है। दोनों के डेटिंग की चर्चा खूब रही हैं। अब ऐसे में देखना होगा कि अगर सुष्मिता सेन शादी करती हैं तो किससे करती हैं।